मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने मंगलवार को चम्पावत स्थित ऐतिहासिक गोल्ज्यू मंदिर और प्राचीन बालेश्वर मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.

गोल्ज्यू मंदिर परिसर में उन्होंने प्रस्तावित गोल्ज्यू कॉरिडोर परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने कॉरिडोर परिसर का भ्रमण करते हुए प्रस्तावित निर्माण कार्य, सौंदर्यीकरण समेत अन्य कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कॉरिडोर के समस्त विकास कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें : किसान पुत्र, वाह… हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- यह उपाधि देने वाले कौन

इसके बाद उन्होंने बालेश्वर मंदिर परिसर का निरीक्षण कर मंदिर और नौले के सौंदर्यीकरण की आवश्यकताओं का अवलोकन किया. उन्होंने पुरातत्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर मंदिर के प्राकृतिक और सांस्कृतिक स्वरूप को संरक्षित रखते हुए सौंदर्यीकरण कार्य कराने के निर्देश दिए.

मुख्य सचिव ने कहा कि गोल्ज्यू मंदिर और बालेश्वर मंदिर दोनों ही सांस्कृतिक आस्था और लोक परंपराओं के महत्वपूर्ण केंद्र हैं. इन धरोहरों के संरक्षण, सौंदर्यीकरण और बेहतर सुविधाओं के विकास से चम्पावत जिले में धार्मिक पर्यटन की संभावनाएं और अधिक सशक्त होंगी, जिससे स्थानीय रोजगार और आर्थिक गतिविधियों में भी वृद्धि होगी.