Bihar News: बिहार चुनाव में मिली हार के बाद से कांग्रेस लगातार पार्टी नेताओं की बैठक कर हार की समीक्षा कर रही है। इस बीच कांग्रेस ने हार की समीक्षा के लिए सभी जिलाध्यक्षों की एक बैठक बुलाई थी। पार्टी की इस बैठक में 15 जिला के जिलाध्यक्ष नहीं शामिल हुए, जिसे लेकर पार्टी ने इन सभी जिलाध्यक्षों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। इन सभी नेताओं से बैठक में शामिल नहीं होने का कारण पूछा गया है।

हार की समीक्षा के लिए बुलाई थी बैठक

बता दें कि जिलाध्यक्षों की यह बैठक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की अध्यक्षता में हुई थी, जिसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अल्लावरू, शकील अहमद खान सहित कई नेता मौजूद थे। कांग्रेस ने जिलाध्यक्षों को बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के कारणों का जानने के लिए पटना बुलाया था। लेकिन इस बैठक में 15 जिलाध्यक्ष शामिल नहीं हुए, जिसके बाद पार्टी ने उन सभी नाम से शो कॉज जारी कर दिया।

उचित जवाब नहीं मिलने पर कड़ा एक्शन

पार्टी कार्यालय सचिव नलिन कुमार ने इन सबकों नोटिस जारी करते हुए बैठक से अनुपस्थित रहने का कारण पूछा है। बैठक में गैरमौजूद रहे इन सभी नेताओं से यह पूछा गया है कि आखिर क्या मजबूरी थी कि वह इस अहम बैठक में शामिल नहीं हुए? यदि बैठक में गैरमौजूद रहे जिलाध्यक्षों की ओर से ठोस जवाब नहीं मिलता है, तो पार्टी इनके खिलाफ कड़ा एक्शन ले सकती है।

इन नेताओं को जारी किया गया नोटिस

सुपौल के परवेज आलम, जमुई के अनिल कुमार सिंह, बक्सर के मनोज पांडेय, गयाजी के उदय मांझी, लखीसराय के अरविंद कुमार, मुंगेर के इनामुल हक और शेखपुरा के रौशन कुमार, पश्चिमी चंपारण के प्रमोद सिंह पटेल, पूर्वी चंपारण के शशिभूषण राय, अररिया के शाद अहमद, मधुबनी के सुबोध मंडल, कटिहार के सुनील यादव, पटना ग्रामीण-2 के गुरुजीत सिंह, पटना ग्रामीण-1 के राज नारायण गुप्ता को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें- ‘मुंह की खानी पड़ेगी’, SIR का विरोध कर रहे विपक्ष पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा, शांभवी चौधरी ने कहा- सदन का समय बर्बाद कर रहा विपक्ष