पटना। BPSC ने राज्य के विशेष विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने मंगलवार को आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी कि विशेष शिक्षक भर्ती परीक्षा 29 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती का विज्ञापन 19 जून 2025 को जारी हो था और अभ्यार्थी परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे थे।

जानें कुल कितने है पद

कुल 7,279 पदों पर नियुक्ति की इस प्रक्रिया में कक्षा 1 से 5 के लिए 5,534 पद और कक्षा 6 से 8 के लिए 1,745 पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई 2025 को पूरी हो चुकी थी। इसके बाद से अभ्यर्थियों को परीक्षा की तारीख का इंतजार लंबे समय से था। अब एक्जाम का डेट आने से अभ्यर्थियों का टीचर बनने का सपना पूरा हो सकेगा।

परीक्षा पैटर्न भी आयोग ने साफ कर दिया

परीक्षा पैटर्न भी आयोग ने साफ कर दिया है। प्रश्नपत्र 150 बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ कुल 2 घंटे 30 मिनट का होगा। इसमें 30 अंक भाषा, 40 अंक सामान्य अध्ययन व विशेष शिक्षा और 80 अंक संबंधित विषय के होंगे। योग्यता के मानदंड भी स्पष्ट हैं। कक्षा 1 से 5 के लिए 12वीं के साथ विशेष शिक्षा में डी.ई.एल.एड अनिवार्य है, जबकि 6 से 8 के लिए स्नातक और विशेष शिक्षा में बीएड जरूरी है। दोनों श्रेणियों में RCI का वैध CRR नंबर और छह महीने का अध्यापन प्रशिक्षण भी आवश्यक रखा गया है।