कुंदन कुमार/ पटना। बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में आज शीत कालीन सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल का अभिभाषण लगभग आधे घंटे तक चला। राज्यपाल ने अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियों, चल रहे विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सड़क, बिजली और पानी की उपलब्धता को लगातार बेहतर कर रही है और इन क्षेत्रों में पिछले वर्षों में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किए गए हैं।

पीएम के बिहार दौरे पर बोले राज्यपाल

शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी राज्यपाल ने विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि इन दोनों क्षेत्रों में सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण पहल की गई हैं, जिनका लाभ आम जनता को मिल रहा है। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री कई बार बिहार आए और अनेक योजनाओं का शिलान्यास किया, जिन पर तेज गति से काम चल रहा है।

विपक्ष रहा शांत

राज्यपाल ने उम्मीद जताई कि इसी तरह विकास की गति आगे भी जारी रहेगी और बिहार प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा। अभिभाषण के दौरान सत्तापक्ष के विधायक मेज थपथपा कर सरकार की उपलब्धियों पर अपनी सहमति जताते नजर आए, जबकि विपक्ष पूरी तरह शांत बैठा रहा और किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी।

ये रहे मौजूद

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और विधान पार्षद अब्दुल वारी सिद्दीकी भी मौजूद रहे। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज भी सदन से अनुपस्थित रहे, जिसे लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त होने के बाद सदन की आगे की कार्यवाही दोबारा शुरू की जाएगी। सेंट्रल हॉल में राज्यपाल का अभिभाषण खत्म होने और उनके लौटने के बाद बिहार विधानसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हो गई है। अब सदन में दिनभर के विधायी कार्यों और राजनीतिक चर्चाओं का दौर आगे बढ़ेगा।