वीरेंद्र कुमार, नालंदा। नई सरकार के गठन के बाद पूरे बिहार में सम्राट का बुलडोज़र एक्शन मोड में आ चुका है। उत्तर प्रदेश के बुलडोज़र मॉडल की तर्ज पर अब बिहार शरीफ में भी प्रशासन लगातार अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। शहर के पॉश इलाकों में दिनभर बुलडोज़र गरजता रहा, और सुरक्षा घेरे के बीच करीब 100 से अधिक दुकानों को जमींदोज कर दिया गया। अचानक हुए इस एक्शन से भू-माफिया से लेकर फुटपाथी दुकानदारों तक में हड़कंप मचा रहा।
अस्पताल चौक, मोगल कुआं, जलालपुर, सोहसराय, रांची रोड और भरावपर में प्रशासनिक हलचल शुरू हो गई थी। कुछ ही देर में भारी पुलिस बल और नगर निगम टीम ने मोर्चा संभाल लिया। देखते ही देखते बुलडोज़र तेज रफ्तार में अतिक्रमण को गिराने लगा। कई दुकानदारों ने जैसे-तैसे अपना सामान बचाया, जबकि कई दुकानों का पूरा ढांचा मिनटों में ढह गया।
जहां कुछ लोगों ने सरकार की इस कार्रवाई को सड़क चौड़ीकरण और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए जरूरी बताया, वहीं कई दुकानदारों ने इसे अचानक लिया गया कड़ा फैसला बताते हुए नाराजगी जताई। फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले कई छोटे व्यापारियों ने कहा कि अगर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होगी तो हमारी रोज़ी-रोटी कैसे चलेगी?
प्रभारी नगर आयुक्त शम्स रज़ा ने बताया कि शहर को अतिक्रमण- मुक्त और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए कार्रवाई जारी है। अब तक छह बड़े इलाकों में बुलडोज़र अभियान किया जा चुका है और आगे भी इसी स्पीड से यह जारी रहेगा। अभियान के दौरान कई दुकानदारों पर चालान भी लगाया गया।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर प्रशासन सख्त अधिकारी बताते हैं कि मुख्य सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण से आवागमन बाधित हो रहा था। ट्रैफिक जाम से लोग परेशान थे। इस कारण शहर में बड़े पैमाने पर सफाई और सड़क चौड़ीकरण अभियान चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- बिहार के इस जिले में हर घर से निकल रही थी ‘शराब की नदी’, अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस के उड़े होश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


