रायपुर। जमीन की नई गाइडलाइन दरों में वृद्धि का भाजपा वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता नरेश चंद्र गुप्ता ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि नई गाइडलाइन दर खरीदी- बिक्री के वास्तविक मूल्य के आसपास है। ऐसा करने से कालाधन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और सरकार को सही राजस्व की प्राप्ति भी होगी।

उन्होंने विपक्षियों के साथ-साथ पक्ष के नेताओं पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि बढ़े दर का विरोध करने वाले क्या इस बात की गारंटी देंगे कि जो घटी गाइडलाइन दर चाहते हैं, उसी मूल्य पर वास्तविक रूप से सौदे होंगे और ऊपर से कोई नगदी का लेन-देन नहीं होगा। हो सकता है कि केवल और केवल कुछ स्थानों पर ही गाइडलाइन दर ज्यादा हो, केवल उसके संबंध में ही बात करना चाहिए। जनकल्याणकारी सरकार को चलाने के लिए समुचित और वास्तविक कर अवश्य ही मिलना चाहिए, तभी सरकार जनकल्याण के कार्य कर सकेगी।

उनका यह भी तर्क है कि जहां गाइडलाइन दर 1800 रुपये प्रति वर्ग फीट है, उसका सौदा (बिक्री) 6000 में हो रही है। यह बस इतना ही नहीं है, इसे बेचने का विज्ञापन पोर्टल में 6500 रुपये प्रति वर्ग फीट का किया जाता है। अतः सरकार का निर्णय बाजार भाव के समक्ष गाइडलाइन दर करना सर्वथा उचित एवं सही है।

वहीं उहोंने यह भी बताया कि गाइडलाइन दर 1800 रुपये प्रति वर्ग फीट है, उसका सौदा (बिक्री) 6000 में हो रही है। यह बस इतना ही नहीं है, इसे बेचने का विज्ञापन पोर्टल में 6500 रुपये प्रति वर्ग फीट का किया जाता है। इसलिए, सरकार का निर्णय बाजार भाव के समक्ष गाइडलाइन दर करना सर्वथा उचित और सही है।