Bastar City News: बीजापुर। बीजापुर के जंगलों में नक्सल उन्मूलन के लिए मिशन 2026 अब निर्णायक दौर में प्रवेश कर चुका है। आत्मसमर्पण के लिए बनाए गए ग्रीन कॉरिडोर की समय सीमा 2 दिसंबर रात 12 बजे समाप्त होने के बाद अब सुरक्षा बल आक्रामक मोड में हैं। 3 दिसंबर की अलसुबह लॉन्च किए गए संयुक्त अभियान में पहली बड़ी मुठभेड़ दर्ज हुई। इस ऑपरेशन में 12 नक्सली ढेर हुए, जबकि 3 जवानों ने देश की सेवा में अपने प्राण निछावर कर दिए। सुरक्षा बलों को इलाके में नक्सली कमांडर विज्जा और वेल्ला की मौजूदगी के इनपुट मिले थे, लेकिन मौके पर पापाराव की टीम से मुठभेड़ हुई। दूसरी ओर सेना ने गंगालूर इलाके को चारों तरफ से कॉर्डन कर दिया है। रणनीति साफ है—अब नक्सली बचेंगे नहीं, बल्कि पकड़ में आएंगे। यह ऑपरेशन मिशन 2026 की पहली निर्णायक कार्रवाई माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार अब लड़ाई अंतिम चरण में है और आने वाले महीनों में बस्तर का नक्शा बदलने की उम्मीद है।

जमीन विवाद पर सियासी टकराव
बीजापुर। बीजापुर जिला मुख्यालय में आदिवासियों की जमीन को लेकर तीखी राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है। विधायक विक्रम मंडावी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि जिले में छल और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आदिवासी समुदाय की पैतृक भूमि गैर-आदिवासियों के नाम हस्तांतरित की जा रही है। यह सिर्फ जमीन का मसला नहीं बल्कि अस्तित्व और अस्मिता का सवाल है। ग्राम संकनपल्ली में 41 हेक्टेयर जमीन पहले एक व्यक्ति के नाम और फिर आगे बेच दिए जाने का मामला सामने आया है। विधायक ने पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने अधिकारियों और भूमाफियाओं पर FIR, सभी अवैध रजिस्ट्रियां रद्द करने और जमीन वापसी की मांग उठाई है। यह विवाद जिले में जमीन अधिकारों की बहस को नए मोड़ पर ले आया है।
वार्डों में विकास की ग्राउंड रिपोर्ट
जगदलपुर। जगदलपुर में नगर निगम की टीम ने विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों की समीक्षा की। महापौर संजय पांडे ने स्पष्ट चेतावनी दी कि निर्माण कार्यों में देरी या गुणवत्ता से समझौता नहीं चलेगा। महारानी वार्ड से लेकर सिविल लाइन, भगत सिंह और शांति नगर तक कार्यों का निरीक्षण किया गया। महापौर ने ठेकेदारों को समय सीमा में कार्य पूरा करने और तकनीकी परीक्षण के बिना बिल पास न करने के निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि सभी परियोजनाओं पर तकनीकी टीम नज़र रख रही है। शहर में तेजी से हो रहे विकास कार्यों का उद्देश्य नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता देना है। प्रशासन का दावा है कि आने वाले महीनों में शहर का ढांचा तेज़ी से बदलेगा।
राज्य स्तरीय फुटबॉल में चमका बस्तर
नारायणपुर। नारायणपुर जिले के छात्रों ने राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। क्वार्टर फाइनल में उत्तर बस्तर टीम ने राजनांदगांव को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। टीम में गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 5 खिलाड़ी शामिल हैं। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि जुलाई से नियमित अभ्यास और खिलाड़ी तैयार करने की नीति का यह परिणाम है। जिले में खेल प्रतिभाएं लगातार राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर रही हैं। खिलाड़ियों का कहना है अब हमारा लक्ष्य ट्रॉफी जीतना है। प्रदर्शन के बाद जिले में खिलाड़ियों को सम्मान मिलने की उम्मीद है।
खिलाड़ियों को मिला बड़ा तोहफा
कोंडागांव। कोंडागांव को जल्द ही पहला मिनी स्टेडियम मिलने वाला है। राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए 1.95 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। अब खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। विधायक लता उसेंडी और नगर पालिका ने इस परियोजना को अपनी प्राथमिक सफलता बताया है। अधिकारियों का कहना है कि निर्माण एजेंसी नियुक्त की जा चुकी है और एक वर्ष में कार्य पूर्ण होगा। फुटबॉल खिलाड़ियों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अब स्थानीय प्रतिभाएं बड़े टूर्नामेंटों के लिए तैयार हो सकेंगी।
बिजली बैठी, अंधेरा कायम
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा के कटेकल्याण ब्लॉक के नदीकोंटा और बिलाईपारा में बिजली अब भी नहीं पहुंच पाई है। करीब 100 परिवार अभी भी रात होते ही अंधेरे में डूब जाते हैं। घरों में लगे सोलर पैनल भी खराब पड़े हैं, जिससे ग्रामीणों का संकट और बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां नक्सल समस्या कम हुए 5 साल बीत गए, लेकिन विकास आज भी दूर है। लोगों ने कई बार आवेदन और मांग की है, पर हालात जस के तस हैं। बिजली विभाग का दावा है कि जल्द समाधान की दिशा में काम तेज किया जाएगा।
550 बोरी धान जब्त, सख्त निगरानी शुरू
नारायणपुर। नारायणपुर जिले में अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की गई है। उड़नदस्ता टीम ने कार्रवाई करते हुए 550 बोरी धान जब्त किया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी में पारदर्शिता और निगरानी अब बेहद सख्त होगी। कलेक्टर ने धान केंद्रों में बारदाना उपलब्धता, टोकन, रिकॉर्ड और परिवहन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। अब तक जिले में 6 हजार क्विंटल से अधिक धान की खरीदी हो चुकी है। प्रशासन का दावा है—”किसानों के हक पर डाका नहीं पड़ने देंगे।”
CRPF भर्ती प्रक्रिया पर सवाल
बीजापुर। बीजापुर में सीआरपीएफ भर्ती प्रक्रिया को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सैकड़ों युवाओं ने आरोप लगाया कि चयन सूची में बिना परीक्षा दिए नाम जोड़े गए हैं, जबकि योग्य उम्मीदवारों के नाम हटाए गए। युवाओं ने कहा कि प्रथम सूची में नाम था, लेकिन आधी रात वायरल हुई नई सूची में हटा दिया गया। विरोध प्रदर्शन के बाद अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया है। हालात अब भी तनावपूर्ण हैं और उम्मीदवार पारदर्शी चयन की मांग पर अड़े हैं।
मौसम ने बदला मिज़ाज
बस्तर। बस्तर क्षेत्र में कोहरे ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। सुबह दृश्यता 20 मीटर तक सीमित रही जिससे सड़क सुरक्षा और आवागमन पर असर पड़ा। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी। लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेकर मौसम से जूझ रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


