कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर में एक बिल्डर से 50 लाख का टेरर टैक्स मांगने का मामला सामने आया है। बिल्डर का आरोप है कि उसके खिलाफ झूठी शिकायतें कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। उसने धमकी दी है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक वहां उसकी झूठी शिकायतें करता रहेगा। पुलिस ने बिल्डर की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सरकारी स्कूल में मजहबी नारे को लेकर बवालः विश्व हिंदू परिषद और पालकों ने जताया विरोध, प्रदर्शन के बाद

साईं धाम नाम से कॉलोनी का निर्माण

दअरसल ग्वालियर थाटीपुर गायत्री विहार निवासी केदारनाथ अग्रवाल पेशे से बिल्डर और कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। वह सिरोल थाना क्षेत्र के सिरोल में ‘साईं धाम नाम से कॉलोनी का निर्माण कर रहे हैं। बिल्डर का आरोप है कि पिछले कई महीनों से आशीष राय निवासी राय कॉलोनी घासमंडी उनसे 50 लाख रुपए टेरर टैक्स की मांग कर रहा है। मांग पूरी न करने पर वह लगातार झूठी शिकायतें कर रहा है। जिस जमीन को वह शासकीय बताकर शिकायत कर रहा है उसे राजस्व विभाग निजी भूमि घोषित कर चुका है।

ऑफिस पहुंचकर 50 लाख की मांग दोहराई और दी धमकी

बिल्डर का कहना है कि 3 अक्टूबर को आशीष राय उनके ऑफिस आया था। बातचीत के लिए बिल्डर ने ही उसे बुलाया था। लेकिन ऑफिस पहुंचकर उसने 50 लाख रुपए की मांग दोहराई और जान से मारने की धमकी भी दी। बिल्डर ने बताया कि वह बुजुर्ग हैं और अकेले आता जाता है। ऐसे में लगातार मिल रही धमकियों से उन्हें आशंका है कि आरोपी कोई गंभीर घटना भी कर सकता है। पुलिस ने आरोपी आशीष राय के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H