इदरीश मोहम्मद, पन्ना। जंगल का आतंक अब शहरों के दरवाजे तक आ पहुंचा है! मध्य प्रदेश का पन्ना जिला, जो अपनी वन्यजीवों की संपदा के लिए जाना जाता है, अब एक खूंखार सियार के दहशत से कांप रहा है। सियार ने नदी किनारे दो लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। इतना ही नहीं चरवाहे की बकरी को भी नोचा। जिससे पूरे इलाके में डर का माहौल है।

दरअसल, पन्ना जिले के पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वाहन चालक जुम्मन मोहम्मद जब रोज की तरह नदी किनारे शौच के लिए गए, तो उन पर एक सियार ने घात लगाकर हमला कर दिया। ​सियार ने पहले एक चरवाहे की बकरी को लहूलुहान किया और जब जुम्मन मोहम्मद बचाने दौड़े, तो जानवर ने उन्हें भी नहीं बख्शा। उनकी चीख-पुकार सुनकर पास के खेत में काम कर रहे कमलेश कोरी मदद के लिए आए, लेकिन सियार ने उन पर भी हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें: खेत में मर्दों के सामने कपड़े उतारने लगी महिलाएं, नजारा देख उल्टे पांव भागे, VIDEO वायरल

गनीमत रही कि शोर सुनकर सियार जंगल की ओर भाग गया, लेकिन इस हमले ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। घायल जुम्मन और कमलेश को वन विभाग की टीम ने पवई स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है। विभाग ने घायलों को सहायता राशि दी और हर संभव इलाज का आश्वासन दिया है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या वन विभाग इस आदमखोर होते सियार के आतंक पर लगाम लगा पाएगा ? क्यों कि आसपास के लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H