Join Whatsapp Group

यहाँ क्लिक करें

हिंदू धर्म में दान का अपना ही खास महत्व है. जरूरतमंदो को मदद से भगवान का आशीर्वाद भी मिलता है. दान तो कभी भी, कहीं भी किया जा सकता है. लेकिन आप इस बात से अंजान होंगे, कुछ खास दिनों में दान करने से आपकी खुशियों में कमी आ सकती है? हिंदू धर्म में माना जाता है कि 365 दिनों में पांच दिन ऐसे होते हैं, जब दान करने से पितरों का श्राप मिलता है और आर्थिक की तंगी आती है.

  1. भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा का दिन गुरुवार को माना जाता है. एस्ट्रोलॉजी के अनुसार, इस दिन रुपये उधार देने या दान करने से बचना चाहिए. आपकी फाइनेंशियल हालत पर बुरा असर पड़ सकता है.
  2. सूर्य अस्त के बाद दान नही करना चाहिए. धार्मिक दृष्टि से इस गलत माना जाता है. खासकर संध्या के समय दही, दूध, हल्दी और तुलसी के पौधे दान नहीं करने चाहिए, माना जाता है कि सूरज डूबने के बाद इन का दान करने से बुरे नतीजे सामने आते है. जिससे मानसिक और शारीरिक कास्ट हो सकती हैं.
  3. यदि किसी के घर में मृत्यु हो जाए, उस परिवार को 13वें दिन तक कोई दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से पितृ दोष लग सकता है.
  4. दिवाली और धनतेरस ये दो दिन ऐसे है, जब दान नही करना चाहिए. इस दिन किसी को भी दान करने से देवी लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं, जिससे गरीबी आ सकती है. इसलिए दिवाली पर दान करने से बचना चाहिए.