मनेंद्र पटेल, दुर्ग। पाटन विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोंडपेंड्री में पदस्थ शिक्षिका शारदा क्षत्रिय को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल महिला शिक्षिका के खिलाफ लगातार शिक्षा विभाग को कई शिकायतें मिल रही थी। इतना ही नहीं बाकायदा इसकी शिकायत शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव तक की गई थी, जिसकी जांच कर शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर ने उसे निलंबित किया।

शिकायत में बताया गया था कि शारदा क्षत्रिय का व्यवहार ग्रामीणों के साथ बच्चों से भी अच्छा नहीं था। वह लंबे समय से बिना बताए छुट्टियां भी ले रही थी। शिकायत को देखते हुए शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने जांच समिति बनाई थी। समिति ने जांच रिपोर्ट सौंपी, जिसमें बताया गया कि शिक्षिका शारदा के ऊपर लगाए गए सारे आरोप सही हैं। इसके बाद कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर ने शारदा को निलंबित कर दिया है.