अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. पुलिस ने सकलडीहा थाना क्षेत्र के नोनार बाजार में किराना व्यवसायी ओमप्रकाश सिंह की हत्या का मामला 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी बृजेश यादव को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- महबूब, महबूबा और हवस का खेलः शादी का झांसा देकर कई बार बुझाई जिस्म की गर्मी, जानिए LOVE में धोखे की पूरी स्टोरी…
बता दें कि घटना शुक्रवार सुबह की है. जब नोनार तुलसी आश्रम निवासी ओमप्रकाश सिंह प्रतिदिन की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए तुलसी आश्रम से अमडा मार्ग पर निकले थे. इसी दौरान एक हमलावर ने उन पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे सिर में चोट लगने से उनकी मृत्यु हो गई. घटना के बाद जिले में व्यापारियों के बीच चिंता का माहौल था. पुलिस ने मामले का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया था. इसके बाद सकलडीहा के प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई.
इसे भी पढ़ें- ‘निकम्मा’ सिस्टम के ‘नकारा’ अधिकारी! आदेश के बाद भी 16 साल से पति नहीं दे रहा गुजारा भत्ता, कार्रवाई की बजाय जिम्मेदार झाड़ रहे पल्ला
गहन छानबीन और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने 30 वर्षीय आरोपी बृजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया है. पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई लाठी भी बरामद की है. पुलिस अधिकारियों ने इस सफल अनावरण के लिए टीम की सराहना की है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


