Maharastra:महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कहा कि हमारे हिन्दू राष्ट्र में हिन्दू समाज के लिए शनिवार (06 दिसंबर) का दिन गर्व का दिन है. भारत की हर एक-एक इंच भूमि पर यहां के हिन्दुओं का ही सिर्फ अधिकार है. अभी अयोध्या में मंदिर बना है काशी मथुरा बाकी है. उन्होंने ये भी कहा कि भारत में हमारे जितने भी मंदिर थे उन सभी को हमें वापस पाना है. भारत की धरती पर किसी भी जिहादी को लैंड जिहाद नहीं करने देंगे. बता दें कि 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी है. 1992 को गिराए गए विवादित ढांचा विध्वंस के 33 साल हो गए.6 दिसंबर 1992 को अयोध्या लाखों कारसेवकों की भीड़ इकट्ठा हुई थी. वीएचपी नेता अशोक सिंघल, बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, मनोहर लाल जोशी समेत बड़ी संख्या में दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा. बेकाबू हुई भीड़ ने मस्जिद की संरचनाओं को तोड़ दिया. बाबरी विध्वंस की घटना के बाद देश के कई हिस्सों में दंगे हुए थे, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान गई थी.
कुछ महीने पहले भी महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने हिंदू समाज की एकजुटता और धार्मिक स्वतंत्रता पर जोर देते हुए कहा था कि हिंदू समाज कभी किसी के साथ अन्याय नहीं करता, लेकिन अगर कोई उनके साथ गलत करता है, तो उसे सहन भी नहीं किया जाएगा.
इससे पहले भी नितेश राणे ने कहा था, ”महाराष्ट्र में NDA Government होते हुए हिंदुओं को कोई नहीं डरा सकता है. हम हिंदुओं के चौकीदार हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, हम भी यहां खड़े हुए हैं. मुंबई का DNA हिंदू है और अब नगर निगम में सिर्फ भगवा झंडा ही रहेगा.” उन्होंने ये भी कहा था कि मैं हिंदुओं के वोट से MLA बना हूं. अगर मैं हिंदुओं की बात नहीं करूंगा तो किसकी करूंगा?
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


