गाजियाबाद. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एसआईआर को लेकर गहन समीक्षा बैठक की. सभी बूथ पर हमारे कार्यकर्ता जा रहे हैं और कोई भी व्यक्ति जो घुसपैठिए के रूप में निवास कर रहा है वह मतदाता सूची में न रहे और नाबालिग मतदाताओं, मृतक का नाम मतदाता सूची से हटाया जाए इसका ध्यान दे रहे हैं. इसके अलावा गणना पत्र समय से जमा हो इसके लिए बड़ा अभियान भाजपा ने छेड़ा है.

वहीं विपक्ष को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष अपनी संभावित हार देख रहा है. बिहार में वे जंगलराज के कारण हारे हैं और उत्तर प्रदेश में भी लोग समाजवादी पार्टी के गुंडाराज, जंगलराज को लोग भूले नहीं है.

इसे भी पढ़ें : West Bengal Babri Masjid Row : कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा बयान, ममता बनर्जी से सख़्त एक्शन की मांग

बता दें कि मुख्यंमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रविवार को अलीगढ़ में एसआईआर के संबंध में बैठक की. कलेक्ट्रेट परिसर में उन्होंने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ एसआईआर के संबंध में समीक्षा बैठक ली. बैठक में सीएम ने कहा कि चुनाव सिर्फ प्रशासन के भरोसे नहीं जीते जाते. पार्टी कार्यकर्ताओं को खुद मैदान में उतरकर SIR के काम में पूरी गंभीरता से जुटना होगा. प्रदेश में सबसे ज्यादा फर्जी वोटरों के मामले अलीगढ़ और मुजफ्फरनगर में मिल रहे हैं, इसलिए यहां विशेष सावधानी की जरूरत है.