मनेंद्र पटेल, दुर्ग। दुर्ग जिले के ग्राम बेलौदी में स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर मिडिल और प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने पालकों के साथ मिलकर बड़ा विरोध दर्ज कराया। लगातार शिकायतों के बावजूद समाधान न होने पर ग्रामवासियों ने दुर्ग-नगपुरा रोड पर चक्का जाम कर प्रशासन का अपनी ओर ध्यान खींचा। सड़क जाम होने से आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।


बच्चों और पालकों का कहना है कि वे कई महीनों से स्कूल में शिक्षकों की कमी की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। समस्याओं का समाधान न होने के कारण आज ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर धरना दिया। इस दौरान एक महिला प्रदर्शनकारी ने बताया कि हम परमानेंट टीचर्स की मांग को लेकर इकट्ठा हुए हैं। मिडिल और प्राइमरी स्कूल में अभी केवल एक-एक शिक्षक हैं, और यह स्थिति लगभग 4 से 6 महीने से बनी हुई है। हम लगातार टीचर की व्यवस्था की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

वहीं स्कूल की संकुल प्राचार्य कुमुद सिंह ने शिक्षकों की मौजूदा स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में दो परमानेंट शिक्षक और एक प्रधान पाठक पदस्थ थे। हाल ही में प्रधान पाठक का प्रमोशन होने के कारण वे दूसरी जगह स्थानांतरित हो गए हैं। वर्तमान में दो शिक्षकों महेश चौधरी और सिंदूर मैडम की बीएलओ ड्यूटी लगने से वे स्कूल में अपनी सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं।
वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय में भी एकमात्र शिक्षिका की ड्यूटी बीएलओ में लग गई है। ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत की तरफ से प्राइमरी के टीचर के लिए व्यवस्था की गई है। मिडिल स्कूल के लिए भी सितंबर से एक शिक्षक भानुप्रताप देवांगन की व्यवस्था की गई थी, लेकिन दुर्घटना में उनकी हड्डी टूट जाने के बाद वह चिकित्सकीय अवकाश पर हैं। प्राचार्य ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए शनिवार को कार्रवाई की गई और सोमवार से स्टाफ को स्कूल में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार से सभी शिक्षक अपनी सेवाएं देने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में कुल 96 छात्र और मिडिल स्कूल (कक्षा 6 से 8) में 61 छात्र अध्ययनरत हैं।
देखिये वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


