गोवा में हाल ही में हुई रोमियो लेन अग्निकांड के मुख्य आरोपी सौरभ और गौरव लुथरा घटना के केवल पांच घंटे बाद मुंबई से इंडिगो फ्लाइट के माध्यम से थाईलैंड के फुकेट भाग गए। गोवा पुलिस ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए कहा है कि फिलहाल वह दोनों आरोपियों के ठिकाने और उनके विदेश भागने की पूरी कार्रवाई का पता लगाने में जुटी है। मामले की जांच जारी है और अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय मदद लेने की योजना भी बनाई है।

फरार आरोपियों पर शिकंजा कसने में जुटी पुलिस

गोवा पुलिस ने बताया कि बर्च बाई रोमियो लेन फायर इंसीडेंट की जांच सक्रिय रूप से की जा रही है। FIR दर्ज होते ही पुलिस की एक टीम तुरंत दिल्ली रवाना की गई, जहां आरोपियों गौरव लुथरा और सौरभ लुथरा के ठिकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दोनों आरोपी वहां मौजूद नहीं मिले, जिसके बाद उनके आवास पर कानून के तहत नोटिस चस्पा किया गया।

पुलिस ने यह भी बताया कि 7 दिसंबर की शाम तक दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी कर दिया गया था। मुंबई इमिग्रेशन से संपर्क करने पर पता चला कि दोनों आरोपी 7 दिसंबर की सुबह 5:30 बजे इंडिगो फ्लाइट 6E 1073 से फुकेट के लिए रवाना हो चुके थे। घटना पिछली रात लगभग आधी रात को हुई थी, जिससे स्पष्ट होता है कि दोनों ने जांच से बचने की पूरी कोशिश की।

गोवा पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए CBI की इंटरपोल डिवीजन से भी संपर्क किया है, ताकि उन्हें जल्द से जल्द पकड़कर न्याय के सामने लाया जा सके। इस बीच, पुलिस ने दिल्ली से भारत कोहली को हिरासत में लेकर ट्रांजिट रिमांड हासिल किया है। भारत कोहली को आगे की पूछताछ के लिए गोवा लाया जाएगा। साथ ही, सभी मृतकों का पोस्टमार्टम (PME) पूरा कर दिया गया है और शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस और संबंधित अधिकारियों ने पूरे मामले में सख्त कार्रवाई जारी रखने का भरोसा दिलाया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m