भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो में कई विभागों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सरकार के बीते 2 सालों के कामकाज का ब्यौरा लिया। सीएम ने भोपाल मेट्रो के लोकार्पण की तारीख का भी ऐलान कर दिया। सीएम ने बताया कि 21 दिसंबर को भोपाल मेट्रो का लोकार्पण किया जाएगा।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज खजुराहो में सरकार के सभी विभागों की बैठक कर हमने बीते 2 वर्षों में हुए कार्यों की समीक्षा की तथा आने वाले 3 वर्षों की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को देश का नंबर-1 राज्य बनाने के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं।
सीएम डॉ. मोहन ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश को बड़ी सौगातें मिलने जा रही हैं। 21 दिसंबर को भोपाल में मेट्रो ट्रेन सहित कई विकास कार्यों का लोकार्पण होगा। 13-14 दिसंबर को इंदौर और भोपाल में कार्यक्रम तथा 25 दिसंबर को श्रद्धेय अटल जी की जन्मशताब्दी के समापन के साथ लगभग 2 लाख करोड़ रुपए के विभिन्न उद्योगों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बुंदेलखंड में औद्योगिक विकास के लिए बड़ा निर्णय लिया जाएगा। बुंदेलखंड में पर्यटन एवं पुरातत्व के कार्यों को बढ़ाने के लिए सरकार कटिबद्ध है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


