शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा को लेकर सवाल उठाए हैं। सिंघार ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की हालत में एक भी शब्द नहीं कहा गया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार असली मुद्दों से क्यों भाग रही है ? इतिहास की आड़ में देश का ध्यान भटकाया जा रहा है।
एमपी विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि ‘हम सब वंदे मातरम का सम्मान करते हैं। लेकिन लोकसभा में घंटों बहस सिर्फ इसी पर और महंगाई, बेरोजगारी, किसानों व छोटे उद्योगों की हालत पर एक शब्द नहीं! बीजेपी सरकार असली मुद्दों से क्यों भाग रही है ? इतिहास की आड़ लेकर देश का ध्यान भटकाना बंद करे। युवा, किसान और आम जनता जवाब मांग रही है।’
ये भी पढ़ें: संसद में वंदे मातरम पर महाबहस : प्रियंका बोलीं – महंगाई बेरोजगारी पर बहस क्यों नहीं ? तो अनुराग ठाकुर ने कहा – जिन्ना के ‘मुन्ना’ को भी वंदे मातरम से दिक्कत..
गौरतलब है कि राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर लोकसभा शीतकालीन सत्र के आठवें दिन इस पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रगीत के ऐतिहासिक महत्व पर चर्चा की शुरुआत की। उन्होंने अपना वक्तव्य दिया और नेहरू, जिन्ना से लेकर कई किरदारों पर बात की। वहीं विपक्षी सांसदों ने सरकार को घेरते हुए तीखे सवाल पूछे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


