अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। जिले के अकोढीगोला थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़िया गांव में मंगलवार की देर रात जमकर गोलीबारी हुई। आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हुई गोलीबारी से गांव में दहशत का माहौल बन गया और कुछ देर के लिए घटनास्थल पर अपना तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों से करीब 30 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें महुअरी गांव निवासी सोनू कुमार उर्फ सूर्या डान उर्फ कौशल पासवान को पैर एवं कदवां गांव निवासी राधा पासवान के पैर व पीठ में गोली लगी है।
पंचायत के बीच चली गोली
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि दो अपराधिक गिरोह के बीच पकड़िया गांव में बीते देर रात किसी घटना को लेकर पंचायत चल रही थी, तभी दोनों गुटों में विवाद बढ़ गया और गोलीबारी शुरू हो गई। इस घटना में दोनों गुटों की ओर से एक-एक अपराधी घायल हुये हैं, जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है।
घायल अपराधी समेत तीन गिरफ्तार
मामले में पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि बीती रात गोलीबारी की सूचना मिलते हीं अकोढी गोला थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़िया गांव से सोनू कुमार उर्फ कौशल पासवान एवं राधा पासवान को जख्मी हालत में गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए भेज दिया है। इसके अलावा पुलिस ने पकड़िया गांव से घटना में संलिप्त विमलेश सिंह को भी गिरफ्तार किया है तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
काफी मात्रा में जिंदा कारतूस व खोखा बरामद
सासाराम में बुधवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से 29 जिंदा कारतूस, 21 देशी पिस्टल खोखा, 11 देशी कट्टा खोखा, दो दोनाली बंदूक का खोखा, तीन पिस्टल पिलेट एवं एक देसी कट्टा का फटा बैरल बरामद हुआ है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दोनों गुटों में पूर्व से चले आ रहे विवाद एवं आपसी वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हुई है तथा दोनों जख्मी अपराधियों से पूछताछ के बाद और हथियारों के बरामद होने की संभावना है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



