अमित पांडेय, खैरागढ़। राजनांदगांव रेंज में नक्सल उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान को एक और महत्वपूर्ण सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने बकरकट्टा थाना क्षेत्र के लमरा जंगल के भीतर दो अलग-अलग स्थानों से नक्सलियों द्वारा मिट्टी के नीचे छुपाकर रखे गए भारी डंप को बरामद किया है। यह कार्रवाई हाल ही में आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों से मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर की गई।


8 दिसंबर को एमएमसी जोन के 12 माओवादी आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटे थे। पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि थाना बकरकट्टा क्षेत्र के लमरा जंगल में नक्सलियों ने हथियार, विस्फोटक और महत्वपूर्ण सामग्रियां छुपाकर रखी हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा बलों ने तुरंत विशेष तलाशी अभियान चलाया। घने जंगल और दुर्गम भूभाग में घंटों चली खोजबीन के बाद बलों को दोनों स्थानों पर गहरे दबे डम्प मिले, जिनसे बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नक्सली साहित्य बरामद हुआ।
बरामद हथियार और सामग्री
इंसास LMG रायफल – 01
.303 रायफल – 02 (58 जिंदा राउंड सहित)
12 बोर गन – 01 (25 राउंड)
BGL – 01 (04 जिंदा व 01 खाली सेल)
नक्सली वर्दी – 02 सेट
पोच – 02
पिट्ठू – 02
तिरपाल, मेडिकल सामग्री, दैनिक उपयोग की वस्तुएं और नक्सली साहित्य
सुरक्षा बलों का मानना है कि बरामद सामग्री से स्पष्ट है कि नक्सली निकट भविष्य में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। समय रहते मिली जानकारी और तत्पर कार्रवाई से एक संभावित बड़ी वारदात टल गई। लगातार आत्मसमर्पण, बढ़ती खुफिया पकड़ और अभियानों की तीव्रता से नक्सली ढांचा कमजोर होता दिख रहा है, जिसे यह कार्रवाई एक बार फिर साबित करती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



