अशफाक अंसारी, बीना। क्या कोई 4 सौ रुपए के लिए किसी की जान ले सकता है। जी हां मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना में मात्र 400 रुपये की साइकिल के लिए एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की सांस रोक दी। पुलिस ने सनसनीखेज अंधेकत्ल का खुलासा कर दिया है।
गणेशा नदी में युवक की लाश मिली थी
दरअसल 24 जुलाई को बीना के नौगांव इंडस्ट्रियल एरिया के पास गणेशा नदी में एक अज्ञात युवक की लाश तैरती हुई मिली थी। पुलिस ने न केवल अज्ञात शव की पहचान की, बल्कि एक ऐसे ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया जो किसी चुनौती से कम नहीं था। 25 वर्षीय देवेंद्र यादव निवासी वीर सावरकर वार्ड को उसका दोस्त कमलेश सेन 12 जुलाई को मजदूरी करने के बहाने लेकर गया था। लेकिन साइकिल बेचने के एक छोटे से विवाद पर कमलेश ने राजेंद्र की हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंक दिया।
डीएनए रिपोर्ट आने के बाद शव सौंपा जाएगा
दो महीने बाद परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज हुआ। एसडीओपी नीतीश पटेल के नेतृत्व और थाना प्रभारी अनूप सिंह यादव की टीम ने लगातार प्रयास किए। मृतक के अन्य दोस्तों से पूछताछ में पता चला कि हत्या उसके ही दोस्त कमलेश सेन ने की है। पुलिस ने आरोपी कमलेश सेन, निवासी ग्राम दौलतपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। हालांकि, अभी शव की अंतिम पुष्टि नहीं हुई है। डीएनए सैंपल भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



