पटना। पुलिस ने शुक्रवार को साइबर फ्रॉड के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। बाईपास इलाके में छापेमारी कर सात साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें चार नाबालिग भी शामिल हैं। सभी आरोपी किराए के मकान में रहकर गेमिंग ऐप के माध्यम से लोगों को झांसे में ले रहे थे और डिजिटल लेन-देन के जरिए ठगी को अंजाम दे रहे थे। साइबर पुलिस को इनकी गतिविधियों की जानकारी प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से मिली थी जिसके आधार पर टीम ने यह कार्रवाई की।
गिरोह का कनेक्शन विदेश तक होने की आशंका
गिरफ्तार ठग नालंदा, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी जिले के रहने वाले हैं जबकि उनका सरगना अभी पुलिस की पहुंच से दूर है। शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि गैंग का नेटवर्क विदेश से भी जुड़ा हो सकता है। पुलिस ने इनके ठिकाने से एक लैपटॉप, कई मोबाइल फोन और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। लैपटॉप से मिले डेटा ने पुलिस को कई अहम सुराग दिए हैं जिससे गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान और लोकेशन का भी पता चला है।
सोशल मीडिया पर करते थे प्रचार
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्हें कुछ डेटा उनका मास्टरमाइंड उपलब्ध कराता था जबकि कुछ लोग सोशल साइट्स के जरिए खुद इनके संपर्क में आते थे। गिरोह सोशल मीडिया पर आकर्षक विज्ञापन डालता था जिससे लोग गेमिंग ऐप के जरिए जुड़ जाते थे। जुड़ने के बाद उन्हें लालच या झांसे में डालकर आर्थिक धोखाधड़ी की जाती थी। फिलहाल साइबर पुलिस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


