कांकेर। कांकेर. सरोना तहसील के ग्राम घोटियावाही में एक परिवार के पांच सदस्यों ने ईसाई धर्म छोड़कर दोबारा सनातन धर्म अपनाया है. बताया गया कि करीब तीन साल पहले यह परिवार बीमारी और लालच के चलते ईसाई धर्म से जुड़ा था, लेकिन अब अपने पूर्वजों की आस्था और परंपराओं को याद करते हुए मूल धर्म में लौटने का फैसला किया.


घर वापसी के अवसर पर गांव में सामाजिक बैठक आयोजित की गई. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने परिवार के सदस्यों के पैर धोकर, गंगा जल छिड़ककर और पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया. ग्रामीणों ने बताया कि परिवार के कुछ सदस्यों की तबीयत खराब रहने के दौरान उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया गया था, लेकिन जब स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ तो उन्होंने अपने मूल धर्म में लौटने का निर्णय लिया.
इस कार्यक्रम में सर्व समाज अध्यक्ष कमल किशोर कश्यप, ग्राम घोटियावाही के सरपंच राजेन्द्र मरकाम, पूर्व सरपंच कन्हैया नेताम सहित बड़ी संख्या में समाज प्रमुख और ग्रामीण मौजूद रहे. सभी ने परिवार के फैसले का स्वागत करते हुए इसे सामाजिक एकता और परंपराओं से जुड़ाव का प्रतीक बताया.
वहीं सर्व समाज ने जानकारी दी कि मतांतरण जैसी गतिविधियों के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 14 दिसंबर, रविवार को कांकेर में एक विशाल रैली निकाली जाएगी. यह रैली नरहरदेव मैदान से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी. आयोजकों का कहना है कि रैली के माध्यम से समाज को एकजुट करने और जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



