मानसा। दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने हाल ही में ग्लोबल क्रिश्चियन एक्शन कमेटी के पदाधिकारियों को उनकी तस्वीर लगाकर जालंधर में पुतला फूंकने के आरोप को लेकर 10 लाख रुपए का लीगल टिस भेजा है। हालांकि कमेटी ने इस पर माफी मांग ली है और जानकारी मिली है कि कमेटी के पदाधिकारी मूसेवाला परिवार से घर जाकर भी क्षमा मांगने आ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले जालंधर डी.सी. दफ्तर के बाहर कमेटी से जुड़े लोगों ने एक पुतला लाया था, जिस पर चरण कौर की तस्वीर लगी हुई थी और बाद में उसको जलाए जाने की खबरें सामने आई थीं।
हालांकि कमेटी पदाधिकारियों ने बाद में स्पष्ट किया कि जब उन्हें पता चला कि उस पर चरण कौर की तस्वीर लगी है तो उन्होंने तुरंत फोटो हटाकर पुतला जलाने से भी इन्कार कर दिया था। मामले को लेकर मूसेवाला परिवार ने रोष जताया है कि यह समझ से परे है कि चरण कौर की तस्वीर क्यों लगाई गई ? उनका किसी भी समुदाय, संस्था या समूह से कोई विवाद नहीं रहा। सिद्ध मूसेवाला के ताया चमकौर सिंह ने बताया कि उन्हें अचानक यह जानकारी मिली तो वह हैरान रह गए कि क्या यह गलती से हुआ या फिर इसके पीछे कोई शरारत है?

सूत्रों के अनुसार, चरण कौर ने कमेटी को नोटिस भेजकर 15 दिनों के भीतर सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगने, अखबारों में माफीनामा प्रकाशित करवाने की मांग की है, साथ ही मानहानि के तौर पर 10 लाख रुपए का नोटिस भेजा है। पता चला है कि माफी मांगने के बाद भी कमेटी के पदाधिकारी आज या कल मूसेवाला कोठी पहुंच रहे हैं।
- ‘जन जन की सरकार-जन जन के द्वार’ : घर-घर तक पहुंचेगी केंद्र और राज्य की योजनाएं, 45 दिनों तक चलेगा विशेष अभियान
- चाकू की नोक पर लूट, पाइप से चूसा डीजल: शहडोल हाईवे पर सक्रिय गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 10 किलोमीटर पीछा कर जंगल में की घेराबंदी
- CG News : युवती को प्रेग्नेंट करो और मुंह मांगी रकम ले जाओ…ठगों के जाल में फंसकर युवक ने कर ली आत्महत्या, पढ़िए पूरी कहानी…
- मिनिस्टर, MLA को जवाब देने ऊर्जा विभाग ने भेज दिया मैकेनिक, मंत्री विजय शाह ने कहा- मजाक बना रखा है, तुम जाओ… मेरे मुंह से अपशब्द निकल जाएगा
- छत्तीसगढ़ में खुला मध्य भारत का पहला क्लीनिकल फॉरेंसिक लैब : स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने किया शुभारंभ, कहा – फॉरेंसिक जांच के लिए अब दिल्ली, मुंबई पर नहीं रहना पड़ेगा निर्भर


