दिलशाद अहमद, सूरजपुर. नयनपुर स्थित मित्तल कोल्ड स्टोरेज एंड एग्रो प्रोजेक्ट में हुए हादसे ने 3 परिवारों के आसरे को छीन लिया. शनिवार सुबह हुए हादसे में 3 मजदूरों की मौत हुई, जबकि एक व्यक्ति का इलाज अभी भी जारी है. जिला कलेक्टर एस जयवर्धन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है. यह टीम अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में निर्धारित तीन बिंदुओं पर जांच करेगी. जिसके बाद कलेक्टर को 19 दिसंबर तक रिपोर्ट सौंपेगी.


जांच टीम का गठन

कैसे हुआ हादसा ?
दरअसल, जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह 11 बजे के करीब कोल्ड स्टोरेज में सभी मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान 4 मजदूरों पर अचानक दीवार गिर गई. घायलों को तत्काल अस्पताल लाया गया, जहां 2 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि इलाज के दौरान एक और मजदूर ने दम तोड़ा. मृतकों की पहचान विफल (भटगांव), भोल सिंह (ग्राम डेडरी) और वेद सिंह (बेल्टिकरी भूमिहारपारा) के रूप में की गई. वहीं मजदूर सुरेन्द्र (रामनगर) अस्पताल में भर्ती है.
घटना की सूचना पर कलेक्टर एस जयवर्धन और एसएसपी प्रशांत ठाकुर मौके पर पहुंचे. मजदूरों की मौत से नाराज ग्रामीणों ने कोल्ड स्टोरेज बंद करो के नारे लगाए. प्रदर्शन की आशंका पर स्थिति नियंत्रित करने बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



