रायपुर। राजधानी रायपुर के दो साइकिलिस्ट सुरेश दुआ और मानव खुराना ने 14 दिसंबर को 600 किलोमीटर की कठिन साइकिल राइड 33 घंटे 28 मिनट में पूरी कर सुपर रैंडोन्यूर का खिताब अपने नाम किया। दोनों राइडर्स ने यह राइड रायपुर से संबलपुर और फिर वापस रायपुर पहुंचकर सफलतापूर्वक पूरी की। इस पूरी राइड में दोनों साइकिलिस्ट ने सिर्फ 3 घंटे की नींद ली। इस राइड को 40 घंटे के भीतर पूरा करना था।


बता दें कि मानव खुराना ने सुपर रैंडोन्यूर का खिताब प्रथम बार हासिल किया है, जबकि सुरेश दुआ ने यह खिताब 10वीं बार अर्जित किया है।
सुपर रैंडोन्यूर (Super Randonneur – SR) एक साइकिलिंग सम्मान है, जो एक ही कैलेंडर वर्ष (1 जनवरी–31 दिसंबर) के भीतर 200 किमी, 300 किमी, 400 किमी और 600 किमी की सभी चार ब्रेवेट्स (BRM) सफलतापूर्वक पूरी करने वाले राइडर को मिलता है; यह उपलब्धि दर्शाती है कि राइडर ने लंबी दूरी की इन साइकिलिंग इवेंट्स को पूरा करने की क्षमता हासिल कर ली है और इसे एक पदक (मेडल) से सम्मानित किया जाता है, जो रैंडोन्यूरिंग में एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।

मानव खुराना ने हाल ही में कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4000 किलोमीटर की यात्रा की थी। सुरेश दुआ छत्तीसगढ़ के पहले साइकिलिस्ट हैं जिन्होंने एक साल में सुपर रैंडोन्यूर का खिताब 4 बार अर्जित किया है और साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के पहले ऐसे साइकिलिस्ट हैं जिन्होंने सुपर रैंडोन्यूर का खिताब 10 बार अर्जित किया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



