अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ‘वाटरशेड महोत्सव’ का शानदार आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत ढाबा गौतमान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप पटेल ने जल संरक्षण और सिंचाई विस्तार को ग्रामीण आजीविका का मुख्य आधार बताया। महोत्सव में न केवल विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ, बल्कि सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत भी देखने को मिली।
READ MORE: मंत्री ने चलते-चलते दुकान से उठाई मूली-अमरूद भी खाया, हल्दी वाले से बोले- एक किलो कार्यालय लेकर आना; VIDEO वायरल
मऊगंज के हनुमना में जल संरक्षण को जन-आंदोलन बनाने के संकल्प के साथ वाटरशेड महोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप पटेल ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने विभिन्न विभागों और महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया। महोत्सव में ‘गोद भराई’ जैसी रस्मों के जरिए सामाजिक सरोकारों को भी जोड़ा गया। जिला पंचायत सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में विधायक ने किसानों से आह्वान किया कि वे वर्षा जल को सहेज कर खेती को टिकाऊ और लाभकारी बनाएं। प्रशासन और जनता की इस सहभागिता ने जल-सशक्तिकरण के संकल्प को नई मजबूती दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



