इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दो मंजिला बिल्डिंग धाराशही हो गई। यह व्यावसायिक बिल्डिंग थी, जिसमें होलसेल मेडिकल एजेंसी का व्यापार किया जाता था। गुरुवार को साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से व्यापार बंद था। इसी वजह से एक बड़ी जनहानि होने से बच गई। बिल्डिंग के बगल में नया निर्माण करने के लिए खुदाई का काम चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि खुदाई की वजह से ही इस व्यावसायिक बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई और ये गिर गई।
खंडवा के भैरव तालाब क्षेत्र में शाम को एक तीन मंजिला इमारत भरभरा कर धराशाही हो गई। इस व्यावसायिक इमारत में होलसेल मेडिकल एजेंसी का व्यवसाय संचालित किया जाता था। गुरुवार को साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से व्यापार बंद था। इस धराशाई बिल्डिंग की बगल में ही एक नए व्यावसायिक परिसर के निर्माण के लिए बड़ा गड्ढा खोदा जा रहा था। खोदा गया गड्ढा ज्यादा गहरा होने की वजह से इस बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई और वह भरभरा कर गिर गई।

एक करोड़ के नुकसान की आशंका
मेडिकल एजेंसी संचालित करने वाले व्यवसायी खंडवा से बाहर हैं। उनके भतीजे अमृत पाल सिंह चावला ने बताया कि एक समय में इस एजेंसी में 10 से 15 लोग काम करते थे। आज अवकाश होने की वजह से वह बच गए। उन्होंने लगभग एक करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका जताई।
निर्माण के लिए अनुमति प्रक्रिया में है
जिस नई बिल्डिंग के निर्माण के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था उसके मालिक भी सामने आए। जब खेमराज लालवानी से नए निर्माण काम के बारे में नगर निगम की अनुमति के बारे में पूछा गया तो वह कोई जवाब नहीं दे पाए। उनके नए निर्माण के लिए अनुमति प्रक्रिया में है उससे पहले ही उन्होंने निर्माण काम क्यों शुरू कर दिया इसका जवाब उनके पास नहीं था।
लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई- SDM
घटना के बाद नगर निगम उपायुक्त और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे। एसडीम बजरंग बहादुर सिंह ने बताया कि बगल में नए निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे के कारण बिल्डिंग धराशाई हुई है। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। इस नए निर्माण के लिए नगर निगम से विधिवत परमिशन हुई है या नहीं इसकी जांच की जाएगी और लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



