इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश में साइलेंट अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। खंडवा में ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जहां मस्जिद में वजू के दौरान जामा मस्जिद कमेटी के मेंबर की मौत हो गई। वह अचानक जमीन पर गिर पड़े और चंद सेकंड में उनकी सांसें उखड़ गई। इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। 

घटना हरिगंज स्थित शहर की जामा मस्जिद की है जहां गुरुवार को कमेटी सदस्य 56 वर्षीय हाजी शेख अलीम ठेकेदार इशा की नमाज पढ़ने मस्जिद पहुंचे थे। अच्छी तरह चलते हुए वजू खाने तक पहुंचे और वहीं बैठकर आजान खत्म होने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक जमीन पर गिर गए।

वहां मौजूद लोगों ने उन्हें उठाया और अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह करीब 20 सालों से कमेटी के सदस्य थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H