राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। झीलों की नगरी कहे जाने वाली राजधानी भोपाल को शनिवार को मेट्रो की सौगात मिल गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन रवाना किया। इस दौरान सीएम समेत कई मंत्रियों ने इसमें सफर का आनंद भी उठाया। 

सुभाष मेट्रो स्टेशन से मेट्रो को रवाना किया गया। ट्रेन में सवार होकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, कैलाश विजयवर्गीय समेत कई मंत्री एम्स स्टेशन पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद सीएम ने कहा, ‘ट्रेन ऐसी चली की आनंद आ गया। मेट्रो से भोपाल बहुत सुंदर लगा। एम्स आने जाने वाले मरीजों के लिए बड़ी सौगात रहेगी।’ सीएम ने इंदौर में अंडरग्राउंड मेट्रो की समस्या का समाधान करने की बात करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार का लाभ मिल रहा है। 

वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘झीलों की नगरी की शान मेट्रो चलने से और अधिक बढ़ी है। इससे हर नागरिक अपने आप को गौरवान्वित समझता है। भोपाल 26वां शहर है जहां मेट्रो है। आने वाले दो साल में भोपाल के एक कोने से दूसरे कोने में जाने का सौभाग्य मिलेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H