इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में स्वास्थ्य विभाग का बेहद शर्मनाक चेहरा उजागर हुआ है। जहां गर्भवती की डिलीवरी के बाद उसके पति से 2 नर्सों ने 500 रुपए मांगे। मामला सामने आने पर कलेक्टर ने एक नर्स को सस्पेंड कर दिया है। वहीं दूसरी के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च स्तर के अधिकारियों से शिकायती पत्र लिखा है। 

यह भी पढ़ें: MP की सबसे बड़ी गौशाला में 15 गौवंशों की मौत: एक के ऊपर एक पड़े नजर आए शव, देखभाल के नाम पर हर साल होता है 25 करोड खर्च

दरअसल, पूरा मामला खालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां तीन दिन पहले गोमुख थाना निवासी फूलवती बाई को डिलीवरी हुई थी। डिस्चार्ज करने से पहले नर्सिंग ऑफिसर कुमारी वर्षा वैद्य और कुमारी राधा चौहान ने उसके पति से 500 की मांग की। पति गरीब था तो उसने किसी तरह गांव जाकर पैसे इकठ्ठा किए। अस्पताल जाकर वह नसों से 500 के बजाय तीन सौ रुपए की गुजारिश करता रहा, लेकिन नर्स नहीं मानी। यह पूरी घटना उसने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। 

यह भी पढ़ें: दिव्यांग बच्चों पर अत्याचार: इंदौर बालगृह में झाड़ू, चेंबर सफाई और रोटी बनाने का कराया जा रहा काम, अधीक्षक बोलीं- ‘मेरी ड्यूटी 6 बजे तक है’

पति ने पैसे मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके आधार पर कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने नर्सिंग ऑफिसर कुमारी वर्षा वैद्य और कुमारी राधा चौहान पर कार्रवाई की। वर्षा वैध को निलंबित किया गया है, जबकि संविदा पर काम कर रही राधा चौहान पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए मिशन संचालक भोपाल को प्रस्ताव भेजा है।

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

https://twitter.com/lalluram_news/status/2002387481887715390?s=20

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H