Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले में शनिवार को नरेश मीणा पर हमले की घटना सामने आई है। अंता विधानसभा सीट से निर्दलीय उपचुनाव लड़ चुके नरेश मीणा ने इस हमले का आरोप कांग्रेस विधायक प्रमोद जैन भाया के समर्थकों पर लगाया है।

घटना अंता विधानसभा क्षेत्र के आकेड़ी गांव की बताई जा रही है। नरेश मीणा के अनुसार, वह छत्रपुरा गांव में रामायण पाठ के कार्यक्रम में जा रहे थे। रास्ते में आकेड़ी गांव में किसी के निधन पर शोक सभा में रुकने के दौरान उन पर हमला हुआ।
नरेश मीणा का आरोप है कि सरपंच तोलाराम के बेटे ने उनकी गाड़ी पर हमला किया, शीशे तोड़े और जान से मारने की कोशिश की। इस पूरी घटना को लेकर नरेश मीणा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वह मौके पर पुलिस का इंतजार कर रहे हैं और अगर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो वे खुद कदम उठाने को मजबूर होंगे।
हमले की खबर फैलते ही नरेश मीणा के समर्थक उग्र हो गए। इसी दौरान सरपंच तोलाराम की गाड़ी में आग लगा दी गई, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हालांकि, नरेश मीणा का कहना है कि आगजनी उनके समर्थकों ने नहीं की।
घटना के बाद नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ बारां स्थित एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सरपंच तोलाराम, उसके बेटे और अन्य लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। फिलहाल सरपंच तोलाराम, उसके दो बेटे समेत कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पढ़ें ये खबरें
- सिलतरा के फैक्ट्री में हादसा, एक मजदूर की मौत, तीन की हालत गंभीर
- मुंहबोले फूफा की दरिंदगी: घर में अकेली पाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, चिल्लाने पर मुंह दबाकर जान से मारने की दी धमकी
- ‘उत्तराखंड नफरत नहीं, संस्कार चाहता है…’, CM धामी का बड़ा बयान, कहा- देवभूमि की पवित्रता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा
- खजुराहो को स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में देश में मिला 14वां स्थान, उपलब्धि पर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने इस तरह दी बधाई
- वाहन फाइनेंस कंपनी को पारित एकपक्षीय अवार्ड निरस्त, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

