रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के कई अफसर कभी अपने विवादों या फिर किसी भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा में रहते हैं। लेकिन दतिया कलेक्टर अपनी सादगी की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी दीवानगी सिर्फ प्रदेश तक नहीं बल्कि दूसरे राज्यों तक फैल गई है। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश से एक युवक सफर कर सिर्फ उनसे मिलने के लिए पहुंच गया। 

दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े की दीवानगी नौजवानों में देखी जा रही है। एक शख्स करीब 570 किलोमीटर का सफर तय कर कर बनारस से उनसे मिलने के लिए पहुंच गया। युवक बनारस में रिक्शा चलाने का काम करता है। वह कलेक्टर की कार्यशैली से इतना प्रभावित हुआ कि सीधा उनसे मिलने के लिए पहुंच गया। 

जब कलेक्टर ने उनसे पूछा कि पीतांबरा पीठ पर दर्शन करने आए हो ? इस पर युवक ने कहा- ‘नहीं साहब … सिर्फ आपसे मिलने आए हैं। आपको मैं सोशल मीडिया पर देखता हूं। आपकी कार्यशैली से प्रभावित होकर आपके दर्शन की लालसा लेकर आपसे मिलने चला आया।’ युवक उनके पैर छूने लगा तो उन्होंने इससे रोक कर युवक को गले से लगा लिया। 

वहीं एक और वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ युवक नवरतनगढ़ तक पैदल यात्रा कर रहे हैं, वो भी सिर्फ इसलिए कि कलेक्टर उनके जिले में पदस्थ रहे। उन्होंने वीडियो में अफसर की लंबी आयु और जिले में हमेशा रहने की कामना करने की बात कही।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H