लखनऊ. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ ने मदरसा परीक्षाओं की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. मुंशी, मौलवी (सेकेंडरी) और आलिम (सीनियर सेकेंडरी) परीक्षा वर्ष 2026 के फॉर्म अब 26 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे. बोर्ड ने अंतिम तिथि में 6 दिन का इजाफा किया है. पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर थी.

परीक्षा शुल्क की अंतिम तिथि 24 दिसंबर तय की गई है. शुल्क जमा करने की पूर्व निर्धारित तिथि 19 दिसंबर थी. अब तक 54 हजार 200 आवेदन प्राप्त हुए हैं. कम आवेदन संख्या को देखते हुए बोर्ड ने फैसला कर तारीख आगे बढ़ाई है.

इसे भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के भाई का हार्ट अटैक से निधन, जिला अस्पताल में पर्चा बनवाने लाइन में लगे थे शू कारोबारी, इसी समय आ गई ‘मौत’

बता दें कि इसके अलावा परीक्षा केंद्र निर्धारण और डेटा फीडिंग 26 दिसम्बर 2025 से 06 जनवरी 2026 तक होगी. मदरसों की केंद्रों पर मैपिंग 06 से 12 जनवरी 2026 तक की जाएगी. प्रवेश पत्र समेत अन्य दस्तावेज 15 जनवरी 2026 को जारी किए जाएंगे. डीएमओ निधि गोस्वामी ने सभी प्रधानाचार्यों से समय-सारिणी के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करने की अपील की है, ताकि परीक्षा प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके.