सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में चर्चा और चटखारे दोनों पैदा कर दिए हैं। थाना नागल क्षेत्र में कॉलेज बंक कर छिप-छिपकर मिलने वाले प्रेमी जोड़े को जब गांव वालों ने रंगे हाथों पकड़ लिया, तो कहानी ने ऐसा मोड़ लिया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

कॉलेज की जगह इश्क का सफर

बताया जा रहा है कि देवबंद क्षेत्र के एक गांव का युवक और नागल क्षेत्र के गांव की युवती एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार को दोनों ने कॉलेज जाने की बजाय घूमने-फिरने का प्लान बना लिया।
लेकिन इश्क़ का ये प्लान तब फेल हो गया, जब युवती समय पर घर नहीं पहुंची। परिजनों ने तलाश शुरू की और शाम होते-होते जैसे ही युवक उसे गांव छोड़ने पहुंचा—ग्रामीणों ने दोनों को दबोच लिया।

READ MORE: विस्फोट से थर्रा उठा चंदौली: तीन मंजिला मकान बम से उड़ाया, एक दर्जन लोग बाल-बाल बचे

पकड़ में आए, पंचायत बैठी

युवक से पूछताछ हुई, उसके परिजनों को बुलाया गया। जानकारी मिली कि दोनों सजातीय हैं। बस फिर क्या था—गांव में पंचायत बैठ गई। पंचायत के सामने बैठे प्रेमी जोड़े को ऐसा फैसला सुनाया गया कि सब हैरान रह गए। पंचायत ने दोनों पक्षों की रजामंदी से मौके पर ही रिश्ता पक्का करा दिया। फिर शगुन का लेन-देन भी वहीं हो गया। कुछ ही दिनों में धूमधाम से शादी कराने का एलान भी कर दिया गया। यानि जो प्रेम कहानी कॉलेज बंक से शुरू हुई, वो पंचायत के फरमान पर सीधे शादी के मंडप तक पहुंच गई।