कोटकपूरा। पंजाब पुलिस लगातार अपराधियों को धर-पकड़ कर रही है. इसके लिए जिलों में अलग-अलग जगह पर टीम तैयार कर सर्चिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. वही गुप्तचर के माध्यम से लोगों के गिरफ्तारी भी की जा रही है. इसी कड़ी में कोटकपूरा पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है, जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी अपराध को अंजाम देने के फिराक में थे।
खबर मिली है कि थाना सिटी पुलिस कोटकपूरा की ओर से तेजधार हथियारों के साथ लैस होकर लूटपाट करने की फ़िराक में बैठे गिरोह में शामिल 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। इतना ही नहीं इन सभी के पास हथियार भी मिले है, जिसे लेकर वह कहीं लूटपाट करने वाले थे।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए संजीव कुमार डी.एस.पी सब डिवीजन कोटकपूरा ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार किए गए मुलजिमों की पहचान चाहत शर्मा वासी धन्ना बस्ती कोटकपूरा, हर्श कुमार वासी दुआरेआना रोड कोटकपूरा, गुरप्रीत सिंह वासी शेरे पंजाब नगर कोटकपूरा, अकाशदीप सिंह वासी गांधी बस्ती कोटकपूरा व अमृतपाल सिंह वासी पंजराईं कलां के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि इनसे 1 खंडा, 1 कृपान, 1 गरारी लगी लोहे की पाइप, 1 कृपान सीधी व 1 कापानुमा दात बरामद किए गए हैं। सभी पहले से अपराधों में लिप्त पाए गए हैं।
- CG Crime : मारपीट की सूचना पर गांव पहुंचे आरक्षक की पिटाई, आरोपी गिरफ्तार
- सेंट्रल GST ऑफिस में रिश्वत का मामला: CBI ने असिस्टेंट कमिश्नर-इंस्पेक्टर को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा जेल, अधीक्षक मुकेश बर्मन की तलाश तेज
- सांसद खेल महोत्सव: CM पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ, कहा- खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का एक महाभियान
- अय्याशी के लिए सुहाग की बलि! प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति का किया मर्डर, ऐसे खुली आरोपियों की पोल
- TRANSFER BREAKING: पुलिस महकमे में सरकार की बड़ी सर्जरी, राज्य पुलिस सेवा के 95 अफसरों का तबादला, देखिए सूची –


