अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। यूपी के जनपद चंदौली के बरहनी विकास खंड अंतर्गत ग्राम पई (थाना कंदवा) में बिजली विभाग की कथित लापरवाही से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। घटना आज सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है, जब पारस बिंद (उम्र लगभग 52 वर्ष) अपने खेत में गेहूं की सिंचाई करने के लिए निकले थे।
बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था
प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों के अनुसार खेत में पहले से ही 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था। अंधेरा होने के कारण पारस बिंद को इसकी जानकारी नहीं हो सकी और वे अनजाने में गिरे हुए तार की चपेट में आ गए। तेज करंट लगते ही वे वहीं गिर पड़े। ग्रामीणों ने बताया कि करंट इतना तेज था कि मृतक के कपड़े तक जलने लगे।
मौके पर हो गई थी मौत
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन करंट प्रवाहित होने के कारण कोई भी तुरंत पास जाने की हिम्मत नहीं कर सका। बाद में बिजली आपूर्ति बंद कराई गई, तब जाकर उन्हें तार से अलग किया गया। आनन-फानन में परिजन और ग्रामीण उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
READ MORE: मौत की भिड़ंतः बाइक से साथ के पीछे जा भिड़ा युवक, उखड़ी सांसें, मंजर देख कांप उठे लोग
गांव में शोक का माहौल व्याप्त
मृतक पारस बिंद अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य बताए जा रहे हैं। उनके परिवार में चार बेटियां और दो बेटे हैं। चार बेटियों में से तीन की शादी हो चुकी है, जबकि एक अविवाहित है। वहीं दो बेटे हैं, जिनकी उम्र क्रमशः करीब 16 वर्ष और 19 वर्ष बताई जा रही है। इस हादसे के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।
READ MORE: ‘यूपी में 10 BLO की मौत हो चुकी …’, SIR के मुद्दे पर आराधना मिश्रा ने उठाए सवाल, मंत्री सुरेश खन्ना ने दिया जवाब
बिजली विभाग की लापरवाही
ग्रामीण लाल बहादुर ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि करीब दो साल पहले भी उनके बेटे की मौत बिजली विभाग की लापरवाही से हुई थी, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते गिरे हुए तारों की मरम्मत और निगरानी की जाती, तो आज एक और जान नहीं जाती।
READ MORE: काम के बहाने उसने… मजदूर महिला के साथ गैंगरेप, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
ग्रामीणों और परिजनों ने जिला प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने, उचित मुआवजा दिलाने और दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर बिजली व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


