अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत मानी गांव में सोमवार की देर रात दो चचेरे भाइयों के बीच विवाद के दौरान गोली चलने की घटना घटी। इस गोलीबारी में मानी गांव निवासी विनोद राम के पुत्र अरुण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक को तत्काल परिजन और ग्रामीण नोखा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर सासाराम रेफर कर दिया गया।
कहासुनी के बाद विवाद
घटना की जानकारी के अनुसार विवाद के समय चचेरे भाइयों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई और इसी दौरान गोली चल गई। गोली युवक के हाथ से होकर गुजर गई, जिसकी संभावना 315 बोर की बताई जा रही है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय प्रताप ने बताया कि युवक की स्थिति गंभीर है और बेहतर इलाज के लिए उसे उच्चतम स्तर के चिकित्सा केंद्र भेजा गया है।
पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते हीं नोखा थाना पुलिस के इंस्पेक्टर चंद्रमौली वर्मा और शिशिरिता ओपी अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह रात में हीं घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपित के घर पर भी छापेमारी की लेकिन वह मौके से फरार मिला।
लिखित शिकायत नहीं दी
पुलिस के अनुसार फिलहाल इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है। हालांकि सूचना के आधार पर पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
गांव में मचा हड़कंप
इस घटना ने मानी गांव में हड़कंप मचा दिया, और इलाके के लोग पुलिस की कार्रवाई की ओर उम्मीद लगाए हुए हैं कि जल्द ही अपराधी गिरफ्तार होंगे।


