बारीपदा। मयूरभंज जिले के बारीपदा शहर को जल्द ही एक अत्याधुनिक “अटल बस स्टैंड” की सौगात मिलने जा रही है। यात्रियों की सुविधा, बेहतर शहरी यातायात व्यवस्था और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ओडिशा सरकार एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस इस आधुनिक बस टर्मिनल का निर्माण करेगी। इसकी घोषणा आवास एवं शहरी विकास मंत्री डॉ. कृष्ण चंद्र महापात्रा ने की।

प्रस्तावित परियोजना को लेकर भुवनेश्वर स्थित उन्नति भवन में आयोजित एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने कहा कि यह बस टर्मिनल उत्तरी ओडिशा की सबसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ तय समय-सीमा में कार्य को पूर्ण करेंगे।

डॉ. महापात्रा ने कहा, “बारीपदा को एक प्रमुख परिवहन हब के रूप में विकसित किया जाएगा। यह बस स्टैंड न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी नई दिशा देगा।”

करीब 5 एकड़ भूमि पर बनने वाला अटल बस स्टैंड यात्रियों के आराम, सुरक्षा, सुगम पहुंच और संचालन की दक्षता को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जाएगा। ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम (OSRTC) द्वारा प्रस्तुत ‘ए-क्लास’ यात्री-केंद्रित डिजाइन पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें आधुनिक सुविधाओं के साथ सौंदर्य और कार्यक्षमता का संतुलन रखा गया है।

प्रस्तावित बस स्टैंड में विशाल और हवादार वेटिंग हॉल, स्वच्छ शौचालय, फूड कोर्ट, रिटेल शॉप्स और दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा डिजिटल पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी निगरानी, वाई-फाई कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और बच्चों के अनुकूल क्षेत्र भी विकसित किए जाएंगे। बसों के सुचारू संचालन, रखरखाव और फ्लीट मैनेजमेंट के लिए एकीकृत बस डिपो भी परिसर का हिस्सा होगा।

पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए परियोजना में हरित बुनियादी ढांचे पर विशेष जोर दिया गया है। वर्षा जल संचयन प्रणाली, सौर ऊर्जा आधारित प्रकाश व्यवस्था और लैंडस्केप वाले खुले स्थान विकसित किए जाएंगे। मंत्री ने बताया कि स्थानीय शहरी निकाय परियोजना क्षेत्र और उसके आसपास 6,000 से अधिक पौधे लगाएगा, जबकि वन विभाग द्वारा 10 एकड़ क्षेत्र में हरियाली विकास के लिए धन आवंटित किया गया है।

संबंधित बुनियादी ढांचा योजनाओं की समीक्षा के दौरान मंत्री ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को निर्देश दिए कि बस स्टैंड के पास प्रस्तावित किसी भी फ्लाईओवर को इस प्रकार डिजाइन किया जाए, जिससे अटल बस स्टैंड और बारीपदा शहर की दृश्यता, पहुंच और स्थापत्य सौंदर्य प्रभावित न हो।

वर्तमान में शहर के मध्य स्थित बारीपदा बस स्टैंड काफी पुराना और भीड़भाड़ वाला है, जिससे आए दिन ट्रैफिक जाम और यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। नए अटल बस स्टैंड के निर्माण से शहर के भीतरी हिस्सों में यातायात का दबाव कम होगा, सड़क सुरक्षा में सुधार होगा और भुवनेश्वर, बालासोर, कोलकाता सहित अन्य प्रमुख शहरों से कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

इसके साथ ही यह परियोजना पर्यटन के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है। सिमलीपाल नेशनल पार्क और आसपास के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों तक पहुंच आसान होने से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को नया प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।

समीक्षा बैठक में श्री अरुण बिस्वाल, एडिशनल सेक्रेटरी-कम-जनरल मैनेजर, OSRTC, NHAI के वरिष्ठ अधिकारी तथा विभिन्न संबंधित विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H