Bihar News: उन्नाव रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। अदालत ने चार शर्तों के साथ कुलदीप सेंगर को बेल दी है। हालांकि अभी कुलदीप सिंह सेंगर जेल में ही रहेगा, क्योंकि रेप पीड़ित के पिता की हत्या के मामले में भी 10 साल की सजा हुई थी। इस मामले में उसकी जमानत याचिका पर 28 दिसंबर को कोर्ट का फैसला आना है।
राजद सांसद ने भारत की बच्चियों से मांगी माफी
कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत मिलने पर राजद की प्रतिक्रिया सामने आई है। राजद सांसद मनोज कुमार झा ने इस मामले पर दिल्ली में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि, ….मुझे कुछ नहीं कहना है। मैं भारत की बच्चियों से कहना चाहता हूं कि हमें बहुत अफसोस है कि हमारे पास कोई प्रावधान नहीं है, हमारा कोई चरित्र नहीं है कि हम कह सकें कि आप सुरक्षित हैं। गणतंत्र शर्मिंदा है।
धरने पर बैठी रेप पीड़िता और उसकी मां
उधर दूसरी ओर दिल्ली हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ रेप पीड़िता और उसकी मां मंगलवार की शाम को इंडिया गेट के बाहर धरने पर बैठ गईं। इस दौरान उनके साथ एक्टिविस्ट योगिता भयाना भी मौजूद थीं। हालांकि आधी रात को पहुंची पुलिस ने उन्हें वहां से जबरन हटा दिया। इस दौरान हुई नोकझोंक के बाद महिला पुलिस रेप पीड़िता और उसकी मां को अपने साथ लेकर चली गई।
उसके आदमी आकर हमें मार देंगे- पीड़िता
रेप पीड़िता ने कहा- देश की बेटियां कैसे सुरक्षित रहेंगी, अगर रेप के आरोपियों को बरी कर दिया जाएगा। आज मैं हाईकोर्ट गई थी। आज जजमेंट था। मुझे उस जजमेंट को सुनकर बहुत दुख हुआ। लगा कि मैं सुसाइड कर लूं।
पीड़िता ने कहा कि, एक बेटी के साथ रेप होता है, उसके पिता को मार दिया जाता है। उसका और उसके परिवार का एक्सीडेंट कराया जाता है। सबको खत्म कर दिया जाता है। सारा सेटलमेंट करके कुलदीप सेंगर को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। मेरा परिवार ये सब कैसे सहेगा। उसके आदमी आकर हमें मार देंगे।
ये भी पढ़ें- कुख्यात अपराधी के साथ विदेश भ्रमण पर हैं तेजस्वी यादव, जदयू नेता ने बिहार DGP को पत्र लिखते हुए कर दी ये बड़ी मांग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


