राकेश चतुर्वेदी/शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में डॉ मोहन यादव सरकार के दो साल पूरा होने पर मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड पेश करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत ने दो साल की उपलब्धि गिनाई और आगामी कार्ययोजना की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 5 करोड़ 25 लाख को राशन दिया जा रहा है। अन्य राज्यों के 6 हजार परिवार एमपी में राशन ले रहे हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि सिंहस्थ मेला क्षेत्र में जरूरत के अनुसार उचित मूल्य दुकानों की स्थापना की जाएगी। वहीं गोविंद राजपूत के विभागीय रिपोर्ट कार्ड पर कांग्रेस ने तीखे सवाल पूछे है।

एमपी सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने विभाग की 2 साल की उपलब्धि गिनाई। उन्होंने बताया कि गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 5 करोड़ 25 लाख को राशन दिया जा रहा है। पिछले 2 साल में 22 हजार 800 करोड़ का राशन दिया गया। गोविंद सिंह ने उपभोक्ताओं को बकायदा मोबाइल पर राशन वितरण की जानकारी देने का भी दावा किया है।

ये भी पढ़ें: पर्यटन, संस्कृति और धर्मस्व मंत्री का रिपोर्ट कार्ड: 12 लाख रोजगार देने का दावा, धर्मेंद्र लोधी ने गिनाई 2 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां

अन्य राज्यों के 6 हजार परिवार MP से ले रहे राशन

खाद्य मंत्री ने कहा कि PDS वितरण केंद्र की संख्या 269 से बढ़कर 308 हुईं है। साल में दो बार 26 जनवरी और 2 अक्टूबर को ग्राम सभा में पात्र हितग्राही की सूची का वाचन होता है। पीडीएस में 35 लाख अपात्र डुप्लीकेट और मृत हितग्राहियों के नाम सत्यापन के बाद पोर्टल से हटाए गए। 14 लाख नए हितग्राही जोड़े गए। वन नेशन वन राशन के तहत मप्र के 39 हजार परिवार अन्य राज्यों में निःशुल्क राशन ले रहे हैं। अन्य राज्यों के करीब 6 हजार परिवार मप्र से राशन ले रहे है। ऑनलाइन में बुजुर्गों की हाथ की लकीरों से आ रही दिक्कत से निजात पाने के लिए आंखें स्कैन की जा रही है।

सिंहस्थ मेला क्षेत्र में की जाएगी उचित मूल्य दुकानों की स्थापना

उन्होंने बताया कि एप के माध्यम से वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की गतिविधियों को रियल टाइम मॉनिटर किया जा रहा है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और गैर उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रदेश की महिलाओं ने 6 करोड़ 17 लाख गैस टंकियां की रिफिल कराई। जिसमें सरकार में 911 करोड़ का अनुदान दिया। सिंहस्थ मेला क्षेत्र में जरूरत के अनुसार उचित मूल्य दुकानों की स्थापना की जाएगी। मेला क्षेत्र में एलपीजी प्रदाय के लिए सेक्टर वार काउंटर भी स्थापित किए जाएंगे। अखाड़ों को अस्थाई गैस कनेक्शन जारी किए जाएंगे। उज्जैन एवं रास्ते के पेट्रोल डीजल सीएनजी पंपों पर पर्याप्त डीजल पेट्रोल की ऑयल कंपनी के माध्यम से उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। शहरी गैस वितरण नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: स्कूल शिक्षा व परिवहन मंत्री का रिपोर्ट कार्ड: उदय प्रताप बोले- एजुकेशन डिपार्टमेंट के लिए बनेगा भव्य भवन, आदि शंकराचार्य गुरुकुल में पढ़ाएंगे वेद और संस्कृत

कांग्रेस ने पूछे तीखे सवाल

इधर, कांग्रेस ने खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर कई सवाल दागे। कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने पूछा कि कल निर्वाचन आयोग ने एमपी में 5 करोड़ 31 मतदाताओं की सूची जारी की। आज मुफ्त राशन के आंकड़े जारी किए गए हैं। जिसमें मंत्री ने बताया कि 5 करोड़ 25 लाख को मुफ्त राशन दे रहे है। मुकेश नायक ने कहा कि यानी प्रदेश के हर मतदाता को राशन दिया जा रहा है। सवाल पूछते हुए कहा कि खाद्य मंत्री यह भी बता दें जिन 41 लाख मतदाताओं के नाम काट गए, क्या उन्हें अगले महीने का राशन मिलेगा या नहीं ? मुकेश ने यह भी कहा कि सरकार तो कह रही थी कि प्रति व्यक्ति आय बढ़ रही है। मध्य प्रदेश से गरीबी दूर हो रही है। कहां गए वो दावे..?

MP में SIR के बाद 42 लाख मतदाता हुए कम

गौरतलब है कि एमपी में एसआईआर के तहत प्रथम चरण की प्रक्रिया के बाद मंगलवार को चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी किया। जिसके मुताबिक, 42 लाख 74 हजार 160 मतदाताओं के नाम कम हुए हैं। प्रदेश में SIR से पहले 5 करोड़ 74 लाख 6 हजार 143 मतदाता थे। एसआईआर के बाद जारी प्रारूप वोटर लिस्ट में 5 करोड़ 31 लाख 31 हजार 983 मतदाता हैं। यानी 42 लाख से ज्यादा कम हुए।

ये भी पढ़ें: MP में SIR की ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी: 42 लाख से ज्यादा लोगों के नाम हटाए, जानें कहा कितने वोटर्स पर चली कैंची! एक क्लिक में यहां देखें पूरे आंकड़े

मतदाताओं में 8 लाख 46 हजार 184 की मृत्यु हो चुकी है। 8 लाख 42 हजार 677 एबसेंट मिले। 2 लाख 76 हजार 961 ऐसे मतदाता थे, जिनका एक से ज्यादा स्थानों पर नाम दर्ज था। इसके अलावा 22 लाख 78 हजार 393 मतदाता शिफ्टेड हो चुके है। साथ ही 29 हजार 927 मतदाताओं के नाम अन्य कारणों से हटाया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H