राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री करण सिंह वर्मा ने विभाग के दो वर्ष के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। इस दौरान सवालों के जवाब में राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल ने महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल ने बताया कि प्रदेश में 1363 गांवों के नक्शे जीर्ण-शीर्ण हो चुके हैं, जबकि 100 गांवों के नक्शे बने ही नहीं हैं। वर्तमान में नक्शा विहीन गांवों में सर्वे का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले दो साल में सभी गांवों के नक्शे बनकर तैयार हो जाएंगे। फसल क्षति राहत पर बोलते हुए मंत्री और प्रमुख सचिव ने कहा कि वर्ष 2003 से पहले प्रति हेक्टेयर मात्र 2 हजार रुपये की राहत राशि दी जाती थी, लेकिन वर्तमान सरकार में यह बढ़कर 32 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर तक हो गई है। 

READ MORE: MP में 5 करोड़ 25 लाख को मिल रहा राशन: खाद्य मंत्री के रिपोर्ट कार्ड पर कांग्रेस ने दागे सवाल, पूछा- SIR में जिनके नाम कटे उन्हें अगले महीने से मिलेगा या नहीं ?

अब तक 2 हजार करोड़ रुपये की राहत राशि वितरित की जा चुकी है। खास बात यह है कि सरकार 25% से अधिक नुकसान पर राहत प्रदान करती है। देश में पहली बार राजस्व और गैर-राजस्व अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन किया गया है। साइबर तहसील की शुरुआत से नामांतरण अब मात्र 20 दिनों में हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को इस कार्य के लिए अवार्ड भी मिला है। पहले गांवों में मकान बनाने पर बैंक लोन नहीं मिलता था, लेकिन मोहन सरकार ने स्वामित्व योजना शुरू की, जिससे ग्रामीणों को संपत्ति कार्ड मिल रहा है और पट्टेदारी वाले भी बैंक से लोन ले सकते हैं।

READ MORE: अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट-2025: निवेश से रोजगार, सीएम डॉ. यादव के नेतृत्व में औद्योगिक क्रांति, गृह मंत्री शाह अभ्युदय ग्रोथ समिट में होंगे मुख्य अतिथि

इसके अलावा, पहले धान की फसल को सिंचित नहीं माना जाता था, लेकिन अब सरकार ने इसे सिंचित फसल की श्रेणी में शामिल कर लिया है। राजस्व विभाग ने 5200 नए पटवारियों की भर्ती की है, जिससे हर हल्के पर एक पटवारी की पदस्थापना सुनिश्चित हुई है। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए कहा कि विभाग जनसेवा और पारदर्शिता को प्राथमिकता दे रहा है। इन सुधारों से किसानों और ग्रामीणों को बड़ा लाभ मिल रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H