कुंदन कुमार/पटना। भाजपा नेता के उस बयान पर सियासी घमासान तेज हो गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर मुसलमान 19 बच्चे पैदा कर सकते हैं तो हिंदुओं को भी तीन-चार बच्चे पैदा करने चाहिए। इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के घरों में भी कई बच्चे हैं और उनके यहां भी हिंदू-मुसलमान सभी समाजों में शादियां हो रही हैं। पप्पू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि अगर भाजपा सच में जाति-पाति तोड़ना चाहती है तो उनके नेताओं के घरों में दलित, पासवान, राम, ऋषि देव समाज में शादियां करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि कोई रोक नहीं रहा। 21 बच्चे भी करें तो वह उनकी मर्जी है।
प्रियंका गांधी को लेकर बोले
रॉबर्ट वाड्रा द्वारा प्रियंका गांधी को पीएम मटेरियल बताए जाने पर पप्पू यादव ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी उनके परिवार का हिस्सा हैं। कांग्रेस में निर्णय लेने के लिए सीडब्ल्यूसी और सीईसी जैसी सर्वोच्च समितियां हैं और राहुल गांधी सर्वमान्य नेता हैं। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी दोनों प्रधानमंत्री बनने की क्षमता रखते हैं सिर्फ वही नहीं बल्कि मल्लिकार्जुन खड़गे भी पीएम मटेरियल हैं। पप्पू यादव ने दोनों भाई-बहन के रिश्ते को दूध-मिश्री जैसा बताते हुए कहा कि एक-दूसरे के प्रति उनका विश्वास और समर्पण देश को सीख लेने वाला है।
अपराध पर बोले पप्पू यादव
बिहार के डीजीपी द्वारा 2025 में अपराध कम होने के दावे पर पप्पू यादव ने कहा कि राज्य में लगातार हत्याएं हो रही हैं। अगर आंख होते हुए भी कोई अंधा और कान होते हुए भी बहरा बन जाए तो इसमें उनका क्या दोष। उन्होंने कहा कि आम आदमी और लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं, पूरी दुनिया बिहार के हालात देख रही है।
मांझी के बयान क्या बोले
जीतन राम मांझी की राज्यसभा सीट की मांग पर पप्पू यादव ने कहा कि मांझी उनके बुजुर्ग हैं और उन्होंने जो कहा, उसमें काफी हद तक सच्चाई है। उन्होंने कहा कि एमपी-एमएलए फंड को या तो तीन गुना बढ़ाया जाए या खत्म कर दिया जाए, क्योंकि मौजूदा व्यवस्था में भ्रष्टाचार से इनकार नहीं किया जा सकता।
गौरतलब है कि भाजपा नेता नवनीत राणा के उस बयान के बाद विवाद तेज हो गया जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर मुसलमान 19 बच्चे पैदा कर सकते हैं तो हिंदुओं को भी तीन-चार बच्चे पैदा करने चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया था कि हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनाने की साजिश रची जा रही है। उनके इस बयान पर अब राजनीतिक विवाद गहराता जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


