Bihar Crime: बिहार के खगड़िया जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक कलयुगी बेटे ने सिर्फ इसलिए हथौड़ी से पिट-पिटकर अपनी मां का बेरहमी के साथ हत्या कर दी। क्योंकी मां ने उसके सिर में तेल लगा दिया। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है, जो अब जाकर प्रकाश में आई है। पूरा मामला परबत्ता थाना क्षेत्र के खीराडीह गांव की है।
वहीं, घटना के बाद परिजनों ने चोरी-छिपे बिना पुलिस को सूचना दिए मृतक महिला का बुधवार की सुबह अंतिम संस्कार कर दिया। मृतका की पहचान खीराडीह गांव निवासी घनश्याम मंडल की पत्नी रुक्मिणी देवी (55) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मंटू मंडल मानसिक रूप से विक्षिप्त है। घटना की रात रुक्मिणी देवी अपने पैर में तेल लगा रही थीं, इसके बाद उन्होंने बेटे के माथे पर भी तेल लगाने की कोशिश की। इसी बात पर मंटू मंडल गुस्से में आ गया और चिल्लाने लगा। हालात बिगड़ता देख उसके पिता घर से बाहर भाग गए। इसके बाद आरोपी ने अपनी मां पर हथौड़े से ताबड़ तोड़ वार कर दिए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने भी बताया कि आरोपी मंटू मंडल मानसिक रूप से विक्षिप्त है। इस तरह की घटना वह अपने पत्नी के साथ भी किया करता था, जिससे तंग आकर उसकी पत्नी अपने मायके चली गई और वहीं पर रहने लगी। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से आरोपी बेटे मंटू मंडल को गिरफ्तार कर लिया।
परबत्ता थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि, पुलिस जांच में जुटी हुई है। आरोपी मंटू मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। हालांकि शव के संबंध में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है कि उसे जलाया गया है या कहीं छिपाया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बिहार के समस्तीपुर में बीजेपी नेता की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना, 2 आरोपी गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


