मोहम्मद करीमुल्लाह, मधुबनी। जिले के खुटौना थाना क्षेत्र के बलुआहा टोल के समीप आम के बगीचे में एक पेड़ से 17 वर्षीय किशोरी का शव फंदे से लटकता हुआ मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही खुटौना थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

मृतका की पहचान ललमनियां थाने के गढिया मुसहरी निवासी निवासी रामचंद्र सदाय की बेटी दया रानी कुमारी के रुप में हुई है। मृतका के पिता ने बताया कि, उसकी बेटी मानसिक रूप से बीमार थी। हमलोग उसका काफी ध्यान रखते थे। मंगलवार की देर शाम वह अचानक गायब हो गई, जिसको ढूंढने का हम लोगों ने काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिली।

उन्होंने बताया कि, सुबह खबर मिली की घर से दूर खुटौना थाने के बलुआहा टोल स्थित आम के बगीचे में एक युवती का शव लटका हुआ मिला है, जिसकी पहचान मेरी बेटी दया रानी कुमारी के रूप में हुई। उन्होंने पुलिस से इस मामले की जांच कर न्याय की मांग की है।

उधर पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर थानाध्यक्ष धीरज कुमार और एएसआई सुनंदा कुमारी दलबल के साथ कैंप कर रही हैं। युवती की मौत को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं। वहीं, मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: मां ने सिर में तेल लगाया तो गुस्साए बेटे ने हथौड़े से पीट-पीटकर की हत्या, शव को जलाया