Asansol Student Beating Viral Video: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के आसनसोल (Asansol) से शिक्षक का बेरहम चेहरा सामने आया है। यहां निजी शिक्षक मासूम बच्चे की पहले थप्पड़-मुक्के से जमकर मारा। इससे भी मन नहीं भरा तो उठाकर पटक दिया। इस दौरान बच्चा जोर-जोर से रोता लेकिन बेरहम टीचर को बिलकुल भी दया नहीं आई। नाबालिग छात्र की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच चल रही है।
दरअसल पूरा मामला पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल के अंडाल थाना क्षेत्र के जामबाद इलाके की है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद छात्र के परिवार और स्थानीय लोगों में गुस्सा फैल गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया। वहीं इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी निजी शिक्षक की पहचान निरज बर्णवाल के रूप में हुई है। वह जामुड़िया थाना क्षेत्र के पड़ाशिया गांव का रहने वाला है। बताया गया कि निरज बर्णवाल अंडाल थाना क्षेत्र के जामबाद इलाके में एक छात्र के घर पर ट्यूशन पढ़ाने गया था। इसी दौरान किसी बात पर गुस्से में आकर उसने मासूम छात्र को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान छात्र की हालत देखकर घर के एक सदस्य ने मोबाइल फोन से पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
वीडियो वायरल होते ही भड़का विरोध
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। जैसे ही आरोपी को वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली, वह मौके से फरार हो गया। इसके बाद छात्र के परिजन और स्थानीय लोग आरोपी के जामुड़िया थाना क्षेत्र स्थित घर पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख जामुड़िया थाना के केंदा फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी निरज बर्णवाल को हरिपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


