BJD Future Without Naveen Patnaik: भुवनेश्वर. कल बीजू जनता दल (बीजद) का स्थापना दिवस है. इस मौके पर वी.के. पांडियन की पत्नी सुजाता कार्तिकेयन के बीजद में शामिल होने की चर्चा है. इसी बीच पार्टी के सीनियर नेता भूपिंदर सिंह ने एक बयान देकर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. वे पहले भी कई बार बीजद को लेकर ऐसे बयान दे चुके हैं.

Also Read This: IT कंपनी इंफोसिस ने बढ़ाई सैलरी, जानिए फ्रेशर्स की एंट्री-लेवल वेलकम की पूरी कहानी

BJD Future Without Naveen Patnaik
BJD Future Without Naveen Patnaik

इस बार बीजद के सीनियर नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य भूपिंदर सिंह ने साफ कहा है कि अगर नवीन पटनायक के अलावा किसी और को पार्टी की कमान सौंपी गई, तो बीजद में फूट पड़ सकती है. उनका कहना है कि नवीन पटनायक के बिना बीजद का कोई वजूद नहीं है और उनके बिना पार्टी का भविष्य में टिक पाना नामुमकिन है.

Also Read This: बिकवाली के बाद AI से जुड़े शेयरों में रिकवरी, जानिए अमेरिकी शेयर बाजार का हाल

उन्होंने यह भी कहा कि अभी पार्टी में किसी नए चेहरे को लीडरशिप देने का सही समय नहीं है. पार्टी के अंदर कुछ गुट नए लोगों को आगे लाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी जानकारी नवीन पटनायक को भी है. हालांकि, भूपिंदर सिंह को पूरा भरोसा है कि ऐसी कोशिशें सफल नहीं होंगी.

भूपिंदर के बयान से पार्टी के अंदर की नाराज़गी साफ नजर आती है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस समय बीजद को सिर्फ 3 से 4 लोग चला रहे हैं, जो बिल्कुल सही नहीं है. इसकी वजह से सीनियर और जूनियर दोनों तरह के नेताओं में नाराज़गी है और वे लगातार बैठकें कर रहे हैं.

Also Read This: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने Q3 नतीजों की तारीख तय की, जानिए डिविडेंड मिलेगा या नहीं?

उनका कहना है कि पार्टी में तानाशाही नहीं होनी चाहिए, बल्कि एक टीम की तरह काम होना चाहिए. अंत में उन्होंने जोर देकर कहा कि नवीन पटनायक को खुद पार्टी की कमान संभालनी चाहिए. अगर वे नेतृत्व नहीं करेंगे, तो बीजद का वजूद खतरे में पड़ जाएगा.

स्थापना दिवस से पहले आए भूपिंदर सिंह के इस बयान ने पार्टी की अंदरूनी कलह को उजागर कर दिया है और यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आने वाले दिनों में बीजद का भविष्य क्या होगा.

Also Read This: रिकॉर्ड उछाल के बाद सोने-चांदी में मुनाफावसूली, जानिए आगे क्या फिर चमकेगा गोल्ड-सिल्वर