मेरठ. मंत्री दिनेश खटीक ने राजनीति से अपनी निराशा जताई है. उन्होंने कहा है कि ‘तीसरी बार श्रापित हस्तिनापुर का विधायक नहीं बनूंगा’. उन्होंने कहा कि मेरी अंतरात्मा से ही ऐसी आवाज आती है.” खटीक ने बताया कि उन्होंने पुराण और भागवत भी पढ़ी, लेकिन अब उनका मन राजनीति में नहीं लगता.
दरअसल, मंत्री आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. ये कार्यक्रम पांची गांव के एक स्कूल में हुआ था. इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मंत्री ये बातें कही. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से बीमारी के चलते खटीक अवसाद में है. आशंका जताई जा रही है कि इसी के चलते मंत्री ने ऐसा बयान दिया होगा.
इसे भी पढ़ें : ‘राजनेता’ से ‘राष्ट्रनेता’ तक…पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी की जयंती पर CM योगी ने किया नमन, प्रदेशवासियों को सुशासन दिवस की दी बधाई
मंत्री ने कहा कि “पता नहीं अपने आप मन में एक बात आती है कि एक बार विधायक बनने के बाद हस्तिनापुर से कभी दोबारा कोई एमएलए नहीं बना. मुझसे भी मीडिया पूछती थी कि आप दोबारा इस भूमि से चुनाव लड़ रहे हैं तो बताइए कि आप दोबारा जीतेंगे या नहीं?” उन्होंने आगे कहा कि हस्तिनापुर श्रापित भूमि है. यहां पर द्रौपदी का श्राप है, यहां कोई और नहीं जीता तो दिनेश खटीक की क्या औकात है कि हम जीत जाएं. लेकिन, हम दोबारा जीते क्योंकि देश में नरेंद्र मोदी और यूपी में सीएम योगी जैसे व्यक्ति थे तभी उन्होंने मेरी दोबारा नैया पार लगाकर दोबारा विधायक बनाया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


