Rourkela Airport AAI Handover: राउरकेला. राउरकेला एयरपोर्ट एक बार फिर मुश्किल में है. पिछले अक्टूबर से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के साथ किया गया सालाना एग्रीमेंट खत्म हो चुका है. इसके साथ ही ‘उड़ान’ स्कीम भी बंद कर दी गई है. ASP ऑफिसर्स एसोसिएशन के पूर्व सदस्य बिमल तारिका ने बताया कि डिपार्टमेंटल ऑफिसर ने SAIL के चेयरमैन को पत्र लिखकर कहा है कि भविष्य में AAI के साथ कोई नया एग्रीमेंट नहीं किया जाएगा.
Also Read This: भविष्य में नवीन पटनायक के बिना बीजद का टिक पाना नामुमकिन है: भूपिंदर सिंह

SAIL पहले ही राउरकेला एयरपोर्ट को ओडिशा सरकार को सौंपने पर सहमत हो चुका है. ऐसे में अगर राज्य सरकार एयरपोर्ट को आगे AAI को नहीं सौंपती है, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है. AAI राउरकेला एयरपोर्ट पर तैनात 12 अधिकारियों और कर्मचारियों को हटा सकता है. इसके बाद पहले जैसी सुविधाएं नहीं मिलेंगी, जिसका सीधा असर फ्लाइट सेवाओं पर पड़ेगा. बताया गया है कि SAIL ने पिछले दो महीनों से AAI को लाइसेंस फीस भी नहीं दी है. फिलहाल एयरपोर्ट पर केवल कुछ ASP कर्मचारी ही काम कर रहे हैं.
Also Read This: BREAKING: कंधमाल में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, सीसी मेंबर गणेश के साथ छह नक्सली ढेर…
फायर, सिक्योरिटी और एम्बुलेंस सेवाएं फिलहाल ओडिशा सरकार की ओर से दी जा रही हैं. लाइसेंस फीस को लेकर AAI के डिपार्टमेंटल ऑफिसर्स और राज्य की वाणिज्य एवं परिवहन सचिव उषा पाढ़ी के बीच बातचीत के बाद समस्या कुछ समय के लिए टल गई है. लेकिन अगर इस नाजुक समय में राज्य सरकार एयरपोर्ट को AAI को सौंपने की प्रक्रिया शुरू नहीं करती है, तो जो नौ सीटर विमान उड़ान भर रहे हैं, वे भी बंद हो सकते हैं.
हाल ही में राज्य की वाणिज्य एवं परिवहन सचिव उषा पाढ़ी ने राउरकेला का दौरा किया और एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर ASP विभागीय अधिकारियों से चर्चा की. हालांकि इस बैठक में कोई ठोस फैसला नहीं लिया जा सका. राउरकेला एयरपोर्ट को लेकर SAIL और AAI के बीच तीन साल यानी 2022-23 से 2025-26 तक के लिए लाइसेंस फीस का समझौता हुआ था. इसके तहत SAIL हर साल 3 करोड़ रुपये का भुगतान करता था. अब तक SAIL तीन साल में AAI को कुल 9 करोड़ रुपये लाइसेंस फीस के रूप में दे चुका है.
Also Read This: बारीपदा में बनेगा अत्याधुनिक “अटल बस स्टैंड”: मंत्री डॉ. कृष्ण चंद्र महापात्रा ने की घोषणा, एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से होगा लैस, उत्तरी ओडिशा से कनेक्टिविटी को मिलेगी नई रफ्तार
इस बीच स्थानीय जनप्रतिनिधि राउरकेला एयरपोर्ट की समस्याओं को लगातार उठा रहे हैं, लेकिन समाधान की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. एलायंस एयर पहले राउरकेला एयरपोर्ट से भुवनेश्वर और कोलकाता के लिए 72 सीटर विमान उड़ाती थी. साल 2022-23 में इन रूट्स पर 9,480 यात्रियों ने सफर किया, 2023-24 में यह संख्या 25,800 रही और 2024-25 में 30,204 यात्रियों ने उड़ान भरी.
राउरकेला की फ्लाइट सेवाओं में बार-बार आ रही रुकावटों से शहर के विकास पर भी असर पड़ा है. हेल्थ, एजुकेशन और इंडस्ट्रियल सेक्टर में राउरकेला वह प्रगति नहीं कर पाया है, जिसकी उससे उम्मीद थी. इस मामले में ASP के पब्लिक रिलेशन्स डिपार्टमेंट की जनरल मैनेजर अर्चना सतपथी ने कहा कि फिलहाल आने वाले दिनों में AAI के साथ लाइसेंस फीस को लेकर कोई नया एग्रीमेंट साइन करने का प्रस्ताव नहीं है.
Also Read This: आय से कई गुना संपत्ति का हुआ खुलासा, DA केस में विजिलेंस ने जूनियर अकाउंटेंट को किया गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


