Rajasthan News: क्रिसमस के मौके पर बूंदी शहर के चित्तौड़ रोड स्थित एक चर्च के बाहर उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चर्च में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मिशनरी गतिविधियों के जरिए धर्मांतरण कराए जाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और कार्यक्रम को तुरंत बंद करने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि चित्तौड़ रोड पावर हाउस के सामने वाली गली में स्थित चर्च में एक आयोजन चल रहा था, जहां कथित रूप से धर्मांतरण की गतिविधियां हो रही थीं। इस सूचना के बाद बड़ी संख्या में वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और चर्च के बाहर एकत्र होकर विरोध जताने लगे।
सदर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर हालात को नियंत्रित किया। प्रदर्शन कर रहे संगठनों के नेताओं ने आरोप लगाया कि बूंदी जिले में मिशनरी गतिविधियों के माध्यम से धर्मांतरण की कोशिशें की जा रही हैं। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि फिलहाल सभी पक्षों से बातचीत की जा रही है और स्थिति नियंत्रण में है। तथ्यों की जांच की जा रही है और कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- मैग्नेटो मॉल में गुंडागर्दी और क्रिसमस डेकोरेशन में तोड़फोड़ पर भड़के नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत, कहा – प्रदेश में गुंडा राज हावी, 24 घंटे में दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
- सासाराम में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस, कैंडल जलाकर प्रभु यीशु को किया याद
- बंगाल फतह की पूरी तैयारी में भाजपा, पीएम मोदी के बाद अब अमित शाह करेंगे बंगाल का दौरा
- मणि कंचन केंद्र में भीषण आग से हड़कंप: फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू, मशीनें और सामग्री जलकर हुई खाक, लाखों का नुकसान
- स्टेट कबड्डी प्लेयर से MD ड्रग्स का नशा कराकर रेप: एजाज खान और उसके दोस्तों ने बारी-बारी से किया दुष्कर्म, दो बार अबॉर्शन कराकर जान से मारने की दी धमकी

